×

Stock Market Closing: सेंसेक्स में आई 230 अंकों की उछाल, निफ्टी 17000 पार, मारुति सुजुकी टॉप गेनर्स

Stock Market Closing:सुस्त शुरुआत से उभरा बाजार। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 28 Oct 2022 4:28 PM IST
Stock Market Closing
X

Stock Market Closing(सोशल मीडिया)

Stock Market Closing: मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज शानदार प्रदर्शन किया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह बाजार ने कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की। दिनभर शेयरों में खरीदारी रहने की वजह से दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए हैं। शाम को BSE का सेंसेक्स 203.01 अंक या 0.34 फीसदी ऊपर जाकर 59,959 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 50 में 0.28 फीसदी की तेजी रही और यह 49.85 अंक उछलकर 17,786 पर बंद हुआ

दिखा मिक्स ट्रेंड

कारोबार के आखिरी दिन के कारोबार में मिक्स ट्रेंड दिखा। सबसे अधिक तेजी ऑटो इंडेक्स में देखने को मिली और यह आज 1.63 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। इसके अलावा मेटल और फार्मा इंडेक्‍स 1 फीसदी से अधिक लुढ़कर बंद हुए हैं। वहीं, फाइनेंशियल, रियल्‍टी और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए हैं। वहीं, सबसे अधिक गिरावट फार्मा इंडेक्स में रही और यह 1.36 फीसदी लुढ़के हैं। हैवीवेट शेरयों के कारोबार की बात करें तो इसमें पूरे दिन खरीदारी रही है।

सेंसेक्स के 21 शेयर हरे निशान पर

शाम के वक्त सेंसेक्स के 30 शेयर में से 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं,जबकि 9 शेयरों में गिरावट रही है। वहीं, FIIs ने गुरुवार को कैश में 2818 करोड़ रुपए की खरीदारी की है, जबकि DIIs ने 1580 करोड़ रुपए की निकासी है।

टॉप गेनर्स व लूजर्स

आज जिन कंपनियों के शेयरों ने बढ़त पर कारोबार किया है,उसमें मारुति सुजुकी, आरआईएल, एनटीपीसी, बाजाज फिनेसेव, टाइटन , पॉवर ग्रिड और कोटक बैंक हैं। वहीं, जिन कंपनियों में गिरावट आई है, उसमें Tech Mahindra, Tata Steel, Grasim Inds., Sun Pharma, Divis Labs, Hindalco, और ICICI Bank हैं और इसमें सबसे अधिक गिरावट Tech Mahindra -Tata Steel में 2.50 फीसदी की रही।

एशियाई बाजारों पर दबाव

भारत में जहां एक ओर बढ़त पर कारोबार शुरू हुआ है तो वहीं दूसरी ओर आज प्रमुख एशिया शेयर बाजारों में पर दबाव दिखाई दिया। SGX में 0.30 फीसदी तेजी रही तो निक्‍केई 225 में 0.35 फीसदी कमजोर रहे। स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.67 फीसदी बढ़त पर रहे,जबकि हैंगसेंग में करीब 1.61 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा ताइवान वेटेड 0.84 फीसदी, कोस्‍पी 0.19 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.80 फीसदी कमजोर साबित हुए।

अमेरिकी बाजारों में मिला जुला ट्रेंड

इस कारोबारी सत्र में अमेरिकी शेयर बाजारों में उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिला है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में बाजार में मिला जुला असर दिखाई दिया। Dow 194 अंक की तेजी रही तो S&P 500 इंडेक्‍स 0.6 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ। वहीं, Nasdaq Composite भी गिरकर बंद हुए। यह 1.6 फीसदी गिरावट के साथ 10,792.68 के लेवल पर बंद हुए।

गुरुवार को रही बाजार में तेजी

बीते कारोबार सत्र में शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। गुरुवार को सेंसेक्स 212.88 अंक या 0.36 फीसदी बढ़कर 59,756.84 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 80.60 अंक या 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 17,736.95 पर बंद हुआ था।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story