×

Share Market: बाजार पर ‘वॉर‘ की मार, सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निफ्टी 22350 से फिसला

Share Market: सुबह 9 बजकर 39 मिनट पर सेंसेक्स 757.55 (1.02प्रतिशत) अंकों की गिरावट के साथ 73,487.35 निफ्टी 242.61 (1.08प्रतिशत) टूटकर 22,276.80 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 15 April 2024 11:42 AM IST (Updated on: 15 April 2024 11:43 AM IST)
Share Market
X

Share Market Update (photo: social media )

Share Market Today: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का असर बाजार पर भी दिखा। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली दिख रही है। इस दौरान प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेसेक्स और निफ्टी फिसल गए हैं। सेंसेक्स और निफ्टी पर ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव (वॉर) का असर साफ-साफ दिख रहा है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 800 अंकों से अधिक फिसल गया। वहीं निफ्टी भी 22300 से नीचे पहुंच गया।

सुबह 9 बजकर 39 मिनट पर सेंसेक्स 757.55 (1.02प्रतिशत) अंकों की गिरावट के साथ 73,487.35 पर जबकि निफ्टी 242.61 (1.08प्रतिशत) टूटकर 22,276.80 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील और सन फार्मा के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ घटा

भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों ने सोमवार को सप्ताह की शुरुआत लाल निशान पर की। एशियाई बाजारों में गिरावट के बाद भारतीय बाजार लाल निशान पर खुले क्योंकि सप्ताहांत में इजरायल पर ईरान के जवाबी हमले के बाद निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है। इससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंका बढ़ गई है। इस बीच, बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5 लाख करोड़ रुपये घटकर 393.68 लाख करोड़ रुपये रह गया। आने वाले समय में भी बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलने की आशंका जानकारों ने जताई है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story