×

Stock Market: स्टॉक मार्केट में आई बहार, बुल्स ने अपनी पकड़ मजबूत की, बैंक, आईटी स्टॉक आगे

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार के लिए 24 मार्च का दिन भी हरे निशान पर रहा क्योंकि बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी-50 लगातार छठे कारोबारी सत्र में मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए।

Newstrack          -         Network
Published on: 24 March 2025 5:01 PM IST (Updated on: 24 March 2025 5:07 PM IST)
Share Market
X

Share Market

Share Market: भारतीय शेयर बाजार के लिए 24 मार्च का दिन भी हरे निशान पर रहा क्योंकि बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी-50 लगातार छठे कारोबारी सत्र में मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। बैंकिंग और आईटी के दिग्गज शेयरों में मजबूत खरीदारी से प्रेरित रैली ने दोनों बेंचमार्क को एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने में मदद की।

निफ्टी-50 ने 23,500 के लेवल को पार कर लिया, जबकि सेंसेक्स 1,100 अंक से ऊपर चढ़ गया। इसके साथ ही, निफ्टी-50 न सिर्फ अपने करेक्शन फेज़ से बाहर निकल गया, बल्कि वर्ष-दर-वर्ष सकारात्मक भी हो गया। हालांकि, सेंसेक्स अभी भी इस वर्ष मामूली रूप से लाल निशान में बना हुआ है, लेकिन 30-स्टॉक इंडेक्स अपने करेक्शन एरिया से बाहर निकल गया है।

कहा जाता है कि जब बाजार अपने उच्चतम स्तर से 10 प्रतिशत नीचे गिरता है तो वह सुधारात्मक चरण में होता है। छह दिनों की शानदार बढ़त से उत्साहित होकर, सेंसेक्स और निफ्टी अब अपने उच्चतम स्तर से 10 प्रतिशत से भी कम नीचे हैं।

24 मार्च की क्लोजिंग पर सेंसेक्स 1,131.93 अंक या 1.47 प्रतिशत बढ़कर 78,037.44 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 328.25 अंक या 1.41 प्रतिशत बढ़कर 23,678.65 पर पहुंच गया। बाजार का दायरा सकारात्मक रहा, जिसमें 2,389 शेयरों में बढ़त, 1,582 में गिरावट और 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

क्या है वजह

बाजार में भर की वजह सकारात्मक वैश्विक संकेत, मजबूत रुपया, आसान मूल्यांकन और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बेहतर खरीदारी हैं। यही प्रमुख कारक पिछले सप्ताह से बाजार में उछाल का मार्गदर्शन कर रहे हैं। लगातार एक महीने तक लगातार बिकवाली के बाद पिछले चार में से तीन सत्रों में एफआईआई भारतीय इक्विटी के शुद्ध खरीदार बन गए हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, एफपीआई की बिकवाली में उलटफेर ने बाजार के भरोसे को मजबूत किया है। इसके अलावा, बदलाव का श्रेय मजबूत घरेलू विकास, मुद्रास्फीति में कमी और कमजोर डॉलर को दिया जा सकता है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story