Stock Market Update Today : सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के, अमेरिकी फेड रिज़र्व के फैसले का दिखने लगा असर

अमेरिका में महंगाई को काबू करने के लिए फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दर को 0.75 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके बाद दुनिया भर के बाजारों में जमकर बिकवाली हो रही है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 22 Sep 2022 5:04 AM GMT
Share Market Update
X

Share Market Update Today in India (image social media)

Stock Market Update Today: अमेरिका में महंगाई को काबू करने के लिए फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दर को 0.75 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके बाद दुनिया भर के बाजारों में जमकर बिकवाली हो रही है। आज गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में शुरुआती कारोबार में ही बड़ी गिरावट देखी गई है। हालांकि फेड रिज़र्व का निर्णय पहले से ही अपेक्षित था इसलिए बाजारों में बहुत कोहराम नहीं मचा है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व का निर्णय बेंचमार्क फेडरल फंड्स दर के लिए लक्ष्य सीमा को 3 फीसदी से 3.25 फीसदी तक ले जाता है, जो 2008 के वित्तीय संकट से पहले का उच्चतम स्तर है। आज बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स 235 अंक या 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59221 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 54 अंक या 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17664 पर था।

ये शेयर फिसले

आईटीसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप गेनर रहे। हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी), विप्रो, टेक महिंद्रा, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक, सन फार्मा सेंसेक्स में हारे हुए हैं।

फेडरल रिजर्व की घोषणा का दिखने लगा असर

फेडरल रिजर्व की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार प्रमुख संवेदी सूचकांक डाउ जोंस में 552 अंकों का गोता लगा और यह 30183 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.71 फीसदी या 66 अंक टूटकर 3789.93 और नैस्डैक कंपोजिट 1.79 फीसदी या 204 अंक लुढ़क कर 11220 के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजार भी गिरावट में हैं। जापान का निक्की 0.97 फीसदी के नुकसान में है। वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग में 1.84 फीसदी की और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.27 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story