×

Share Market News Today: कल की गिरावट में निवेशकों ने गंवाए 9 लाख करोड़ रुपए, आज सेंसेक्स 500 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान पर

Share Market News Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए कल यानी सोमवार का दिन बेहद निराशाजनक रहा। बाजार के निवेशक और विशेषज्ञ इसे 'Black Monday' से ही संबोधित कर रहे हैं। क्योंकि, कल एक दिन की गिरावट में निवेशकों के करीब 9 लाख करोड़ से भी ज्यादा रुपए गंवा दिए।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 21 Dec 2021 4:59 AM GMT
Share Market News Today: कल की गिरावट में निवेशकों ने गंवाए 9 लाख करोड़ रुपए, आज सेंसेक्स 500 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान पर
X

Share Market News Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए कल यानी सोमवार का दिन बेहद निराशाजनक रहा। बाजार के निवेशक और विशेषज्ञ इसे 'Black Monday' से ही संबोधित कर रहे हैं। क्योंकि, कल एक दिन की गिरावट में निवेशकों के करीब 9 लाख करोड़ से भी ज्यादा रुपए गंवा दिए। बता दें, कि बीते कुछ दिनों से स्टॉक मार्केट (Stock Market) की गिरावट के चलते NSE का निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) इस साल के अपने ऊपरी स्तर से काफी नीचे आ चुका है। निफ्टी में करीब 2,200 अंकों तथा सेंसेक्स (Sensex) में करीब 7,000 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

बता दें, कि सोमवार को बाजार में शुरुआती मिनटों में ही निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब चुके थे। हालांकि, शाम होते-होते बाजार में थोड़ी बहुत रिकवरी हुई। मगर, नुकसान इतना हो चुका कि उसकी भरपाई संभव नहीं थी। एक तो बड़ी गिरावट ऊपर से चौतरफा बिकवाली, जिससे लाल निशान ही हावी रहा। इसी वजह से निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

आज हरे निशान पर खुला बाजार

हालांकि, सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन जब खुला तो बढ़त के साथ हरे निशान पर व्यापार करता नजर आया। BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 500 अंकों की बढ़त के साथ खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 158 अंकों की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया। फिलहाल सेंसेक्स 520.78 अंक या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,342.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि, निफ्टी भी 153.90 अंक या 0.93 फीसद की उछाल के साथ 16,768.10 के स्तर पर व्यापार कर रहा है।

कल 1189 अंकों की गिरावट दर्ज

वहीं, कल यानी सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद BSE का सेंसेक्स 1189.73 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी में 371.00 अंकों की गिरावट देखी गई थी। कल सेंसेक्स 16,614.20 के स्तर पर बंद हुआ था। कल बैंकिंग और रियल्टी शेयरों की भारी गिरावट देखने को मिली थी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story