TRENDING TAGS :
Share Market : आज शेयर मार्केट पर फिर छाया मंदी का बादल, सेंसेक्स 350 अंक लुढ़का, Adani और गोदरेज रहें टॉप लूज़र
Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मार्केट में गिरावट देखने को मिली। जहाँ सेंसेक्स में 350 अंकों से अधिक वहीं, निफ्टी में 77 अंकों की गिरावट दर्ज हुई।
Stock Market Today 31 May 2022 : भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में पिछले हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा, इस हफ्ते दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को मार्केट गिरावट देखने को मिली। आज स्टॉक मार्केट में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 359 अंकों की गिरावट के साथ 55,566 के स्तर और रुका, वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 77 अंक लुढकर 16,584 के स्तर पर थमा।
बीते दिन ऐसा रहा मार्केट का हाल
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मार्केट खत्म होते-होते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के सेंसेक्स में 1,041 अंक की बढ़ोतरी की दर्ज की गई। इस स्तर की बढ़ोतरी के बाद मार्केट के अंत तक सेंसेक्स 55,925 के स्तर पर जाकर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ़्टी में भी सोमवार को 308 अंक की भारी बढ़त देखने को मिली, जिसके बाद मार्केट खत्म होते होते निफ़्टी 16,661 के स्तर पर जाकर थमा।
गौरतलब है कि दुनिया में कोरोनावायरस (coronavirus) के दस्तक से ही ज्यादातर देशों के शेयर बाजार अभी तक सुस्त पड़े हैं। वहीं हाल ही में रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) छिड़ जाने के कारण भी अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों पर इसका बड़ा असर देखने को मिला है। इसके अलावा आरबीआई द्वारा लिए गए ब्याज दरों के फैसलों को कारण भी मार्केट पर इसका गहरा प्रभाव देखने को मिला। इन नकारात्मक संकेतों के कारण ही भारतीय शेयर बाजार में भी आए दिन निवेशकों द्वारा भारी मात्रा में बिकवाली किया जाता है यही कारण है कि मार्केट में हर हफ्ते बड़े स्तर का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
इन शेयर्स को हुआ मुनाफा
भारतीय शेयर बाजार में कई दिनों से चले आ रहे उतार चढ़ाव के बीच सोमवार को बाजार में बड़ी तेजी देखी गई इस दौरान जूबिलेंट फूड वर्क्स, पिरामल इंटरप्राइजेज, यूनाइटेड स्पिरिट्स, बरजर पेंट्स, डीएलएफ, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, अडानी पोर्ट्स, अडानी इंटरप्राइजेज, महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हैवेल्स इंडिया, टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ़ बड़ोदरा, कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, डाबर इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, श्री सीमेंट, मुथूट फाइनेंस, भारती एयरटेल, विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, वेदांता, गोदरेज कंज्यूमर, अंबुजा सीमेंट्स, एसबीआई कार्ड, एसबीआई, इंडस्लैंड बैंक, मारुति सुजुकी, हिंदुस्तान युनिलीवर, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज होल्डिंग्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और एनटीपीसी (Jubilant Food Works, Piramal Enterprises, United Spirits, Berger Paints, DLF, Avenue Supermarts, Titan, Mahindra & Mahindra, Infosys, Adani Ports, Adani Enterprises, Mahindra, Tata Consumer, Grasim Industries, Havells India, Tata Motors, Bank of Vadodara, Coal India, UltraTech Cement, Dabur India, SBI Life Insurance, Shree Cement, Muthoot Finance, Bharti Airtel, Wipro, Hero MotoCorp, Bajaj Finance, HDFC Life, Vedanta, Godrej Consumer, Ambuja Cements, SBI Card, SBI, Indusland Bank, Maruti Suzuki, Hindustan Unilever, Axis Bank, HDFC Bank, Apollo Hospitals, Bajaj Holdings, Britannia Industries, Tata Steel and NTPC) जैसे शेयर्स में बड़ा इजाफा दर्ज किया गया।
इन शेयर्स को हुआ नुकसान
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को जिंदल स्टील एंड पावर, कोटक महिंद्रा बैंक, टोरेंट फार्मा, सन फार्मास्यूटिकल, अडानी ट्रांसमिशन, एनएमडीसी, अडानी ग्रीन एनर्जी, आईटीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील (Jindal Steel & Power, Kotak Mahindra Bank, Torrent Pharma, Sun Pharmaceutical, Adani Transmission, NMDC, Adani Green Energy, ITC and JSW Steel) जैसे शेयर्स को काफी नुकसान हुआ।