TRENDING TAGS :
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार ने फिर रची हिस्ट्री, निफ्टी पहुंचा 21800 के नए शिखर पर, निवेशकों की झोली ने आए 1.7 लाख करोड़
Stock Market: बाजार में आई तेजी से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के लगभग 361.3 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 363 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा गया है।
Stock Market: इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 गुरुवार, 28 दिसंबर को एक नए शिखर पर पहुंच गए। साल 2023 के आखिरी एक्सपायरी दिन यानी गुरुवार को दला स्ट्रीट में जमकर खरीदारी हुई, जिसके बाजार का सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच व्यापक खरीदारी के कारण लगातार पांचवें सत्र शेयर बाजार हरे निशान पर बंद होने पर कामयाब हुआ। इस तेजी ने बुल मार्केट के निवेशकों का नया साल पहले ही मना गया है। एक दिन में उन्होंने बाजार 1.7 लाख करोड़ रुपए झोली में डाले हैं।
सेंसेक्स और निफ्टी ने छुआ नया शिखर
गुरुवार को सेंसेक्स 72,038.43 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 72,262.67 पर खुला और सत्र के दौरान 72,484.34 के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सूचकांक 372 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,410.38 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 21,654.75 के पिछले बंद के मुकाबले 21,715 पर खुला और सत्र के दौरान 21,801.45 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह 124 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 21,778.70 पर बंद हुआ।
मिडपैक इंडेक्स ने भी टच किया आल टाइम हाई
इसके अलावा बीएसई मिडकैप इंडेक्स भी सत्र के दौरान 36,556.64 के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो अंत में 0.66 प्रतिशत बढ़कर 36,528.19 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी बढ़कर 42,382.30 पर बंद हुआ। इसके बढ़त से करीब 300 से अधिक शेयरों ने अपना 52-सप्ताह का न्यू हाई लेवल टच किया है। लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले और इंडसइंड बैंक सहित लगभग 360 शेयरों ने इंट्राडे ट्रेड में 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर को छुआ।
निवेशकों ने की इतनी की कमाई
वहीं, बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के लगभग 361.3 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 363 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा गया है। आज शेयर बाजार में निवेशकों ने एक ही दिन में करीब 1.7 लाख करोड़ रुपए अपनी झोली में डाल लिये हैं।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
आज बढ़त के साथ बंद हुए निफ्टी 50 के 36 शेयरों में कोल इंडिया (4.21 फीसदी ऊपर), एनटीपीसी (3.07 फीसदी ऊपर) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.79 फीसदी ऊपर) के शेयर शीर्ष पर रहे। निफ्टी 50 इंडेक्स में 13 शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज (0.93 फीसदी नीचे), लार्सन एंड टुब्रो (0.59 फीसदी नीचे) और आयशर मोटर्स (0.59 फीसदी नीचे) के शेयर शीर्ष पर रहे, जो आज निचले स्तर पर बंद हुए।