TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market Today : शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 120 अंक चढ़कर 61,400 पार, Nifty भी 18350 के पास

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 119 अंकों की तेजी के साथ 61,428 के स्तर पर खुला।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 18 Jan 2022 10:34 AM IST
stock market mein uchhal
X

stock market mein uchhal

Share Market Today : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 119 अंकों की तेजी के साथ 61,428 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का संवेदी निफ्टी (Nifty) ने 36 अंकों की उछाल के साथ 18,344 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

आज शेयर बाजार खुलने के साथ ही करीब 1,555 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं, 472 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। जबकि, 105 शेयरों में किसी प्रकार का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। आज निफ्टी पर टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), ओएनजीसी (ONGC), टाइटन कंपनी (Titan Company), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) और बीपीसीएल (BPCL) प्रमुख रूप से लाभ में थे। जबकि, अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), मारुति सुजुकी (maruti suzuki), आयशर मोटर्स (Eicher Motors), यूपीएल (UPL) और एचडीएफसी (HDFC) के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

निफ्टी के शेयरों का ये रहा हाल

मंगलवार को NSE निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। जबकि, 15 शेयरों में गिरावट देखी गई। अन्य इंडाइसेज (indices) की बात करें, तो आज बैंक निफ्टी (bank nifty) में 320 अंकों की तेजी के बाद 38,434 के स्तर पर कारोबार जारी था। सन फार्मा (Sun Pharma) में 1.31 फीसदी और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 1.02 प्रतिशत की तेजी देखी गई। बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) 0.88 फीसद ऊपर है। जबकि BPCL और टेक महिंद्रा 0.87-0.87 फीसदी की तेजी पर हैं। श्री सीमेंट 1.07 फीसद और टाटा स्टील 1.03 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहे हैं।

कैसा रहा एशियाई बाजारों का हाल

आज एशियाई बाजारों के हाल पर नजर डालें तो कोरिया के कोस्पी (kospi) को छोड़कर शेष सभी एशियाई इंडेक्स (Asian Index) तेजी के साथ कारोबार करते देखे गए। जापान का निक्केई (Nikkei) 100 अंक ऊपर है, जबकि ताइवान इंडेक्स (Taiwan Index) में भी 0.5 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स (straight times) और हांगकांग का हैंगसेंग (hangseng) में भी बेहतर कारोबार करता देखा गया। चीन का शंघाई कम्पोजिट(Shanghai Composite) भी अच्छी बढ़त के साथ दिखाई दे रहा है।

कल बढ़त पर बंद हुआ था बाजार

बता दें, कि सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 86 अंक की तेजी के साथ 61,309 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52 अंक की बढ़त के साथ 18,300 के स्तर के पार पहुंचकर 18,308 के स्तर पर बंद हुआ था।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story