TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 422 से ज्यादा अंक टूटा तो निफ्टी भी 96 अंक गिरा

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज बुधवार (10 नवंबर 2021) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक 359.37 अंक गिरकर 60,074.08 पर खुला।

aman
By aman
Published on: 10 Nov 2021 10:26 AM IST (Updated on: 10 Nov 2021 10:54 AM IST)
Stock Market Today live updates asian market trading Sensex Nifty 50 trade 08 march 2022 tuesday
X

Share Market : शेयर बाजार में थमा तेजी का रुख, 258 अंकों की गिरावट दर्ज (social media)

Share Market Today: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज बुधवार (10 नवंबर 2021) को शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक (BSE Sensex) 359.37 अंक गिरकर 60,074.08 पर खुला। वहीं, NSE (एनएसई) का निफ्टी (Nifty) भी 94.65 अंक गिरकर 17,949.60 पर खुला। बाद में, 10 बजकर 30 मिनट तक सेंसेक्स की गिरावट 422 अंकों तक चली गई। वहीं , निफ़्टी भी 96.80 अंको तक गिरा। इस गिरावट के साथ निफ़्टी 18,000 के स्तर से नीचे आ चुका है।

बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों में से मात्र तीन शेयर में तेजी नजर आ रही है। शेष 27 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। M&M का शेयर सबसे ज्यादा 1 प्रतिशत उछला है। जबकि, सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग सेक्टर की HDFC के शेयर में देखने को मिला है।

इन शेयरों में है तेजी, इनमें गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बुधवार को जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली वह M&M, सन फार्मा (Sun Pharma), डॉक्टर रेड्डी (Dr. Reddy) है। जबकि, गिरावट वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक( ICICI Bank), कोटक बैंक (Kotak Bank), टाटा स्टील (Tata Steel), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), एशियन पेंट (Asian Paints), SBI, इन्फोसिस (Infosys), इंडसइंड बैंक(IndusInd Bank), HCL Tech, HDFC BANK, Axis Bank के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

आज आने वाले हैं तिमाही नतीजे

बता दें, कि बुधवार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda), जोमैटो (Zomato), Affle India, बर्जर पेंट्स (Berger Paints), Glenmark Life Sciences, इंडिया सीमेंट्स (India Cements), Krishna Institute of Medical Sciences, Mazagon Dock Shipbuilders, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare), Nuvoco Vistas Corporation, आयल इंडिया (Oil India), Pidilite Industries और टाटा टेली सर्विसेज (Tata Teleservices) सहित 268 कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे आएंगे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story