×

अचानक स्टाक मार्केट हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 1400 अंक से अधिक लुढ़का, निवेशकों के 3 लाख करोड़ स्‍वाहा

Stock Market Crash: एक दाम से स्टॉक मार्केट में आई गिरावट से बीएसई पर सभी लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 3 लाख करोड़ रुपये घटकर 405.83 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में निवेशकों को 2.67 लाख करोड़ का चुना लगा है।

Viren Singh
Published on: 3 May 2024 10:15 AM GMT
Stock Market Crash
X

Stock Market Crash (सोशल मीडिया) 

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार, 3 मई को शुरुआती कारोबार में देखी गई बढ़त को बरकरार रखने में विफल रहा। दोपहर बाद शुरू हुई सभी क्षेत्रों में मुनाफावसूली के चलते एक दम से शेयर बाजार धड़ाम हो गया है। दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 1.23 फीसदी यानी 1443 अंक 73,693.35 अंक और निफ्टी 1.20 फीसदी यानी 400 अंक गिरावट के बाद 22,418.05 अंक पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। कारोबार खत्म होने तक बाजार में गिरावट का दौरा जारी रहा। बाजार में आई इस गिरावट से एक ही झटके में निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए।

तेजी बाद लुढ़का बाजार

शुक्रवार को सुबह निफ्टी 50 अपने पिछले बंद 22,648.20 के मुकाबले 118 अंक बढ़कर 22,766.35 पर खुला और लगभग 0.65 प्रतिशत बढ़कर 22,794.70 पर पहुंच गया। हालांकि, सूचकांक ने सारी बढ़त खो दी और 1 प्रतिशत से अधिक गिरकर 22,396.60 पर आ गया। वहीं, सेंसेक्स अपने पिछले बंद 74,611.11 के मुकाबले 407 अंक बढ़कर 75,017.82 पर खुला और 484 अंक या 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75,095.18 पर पहुंच गया। इसमें एक प्रतिशत से अधिक गिरकर 73,637.38 पर आ गया।

एक दिन में 3 लाख करोड़ स्वाहा

इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयर में से 28 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते हुए दिखाई दिए। 50 इंडेक्स वाली निफ्टी के 35 शेयर लाल निशान पर हैं, जबकि 15 शेयर हरे निशान हैं। NSE पर 2,553 शेयरों में से 763 स्‍टॉक में तेजी जारी है, जबकि 1,689 स्‍टॉक में बड़ी गिरावट देखी जा रही है और 101 स्‍टॉक अनचेंज हैं। एक दाम से स्टॉक मार्केट में आई गिरावट से बीएसई पर सभी लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 3 लाख करोड़ रुपये घटकर 405.83 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में निवेशकों को 2.67 लाख करोड़ का चुना लगा है।

शेयर बाजार की गिरावट पर एक्सपर्ट बोले

आईसीआईसीआई डायरेक्ट के विज्ञापन रिटेल रिसर्च पंकज पांडे ने कहा, "हाल ही में हमने स्पष्ट रूप से वैश्विक बाजारों से बेहतर प्रदर्शन किया है। कुछ हद तक मुनाफावसूली से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। मोटे तौर पर बिकवाली समान रूप से फैली हुई है, इसलिए यह चुनिंदा शेयरों के बारे में नहीं है। इक्विटी बाजारों में आज की गिरावट का श्रेय उच्च स्तर पर मुनाफावसूली रही । इसके अलावा निवेशकों ने अमेरिका में महत्वपूर्ण गैर-कृषि पेरोल डेटा के आगे सतर्क रुख अपनाया हुआ प्रतीत होता है। स्टॉकबॉक्स के शोध प्रमुख मनीष चौधरी ने कहा कि भविष्य में दर में कटौती की संभावना के बारे में मजबूत संकेत मिलेगा।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story