×

Stock Market Today: बाजार में खरीदारी से सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा

Stock Market Today: निफ्टी पर तीनों इंडेक्स् आधे फीसदी से ज्याहदा मजबूत हुए हैं। रियल्टी् इंडेक्सप भी आधा फीसदी मजबूत हुआ है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 6 Sept 2022 10:36 AM IST
Stock Market Update
X

Stock Market Update (image social media)

Stock Market Today: मिले जुले ग्लोएबल संकेतों के बीच भारत के घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छीि खरीदारी देखने को मिल रही है। इसके चलते आज के कारोबार में सेंसेक्स‍ और निफ्टी दोनों इंडेक्सै में तेजी है। सेंसेक्सस करीब 300 अंक मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी 17750 के पार निकल गया है। फिलहाल सेंसेक्सआ म59541 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में तेजी देखी जा रही है। निफ्टी पर तीनों इंडेक्सफ आधे फीसदी से ज्याेदा मजबूत हुए हैं। रियल्टी इंडेक्सं भी आधा फीसदी मजबूत हुआ है जबकि आईटी, मेटल, फार्मा सहित अन्यं इंडेक्सआ भी हरे निशान में हैं।

आज के टॉप गेनर्स में एनटीपीसी, मारुति, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, पावरग्रिड, भारतीएयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। दूसरी तरफ, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा और इंफोसिस शीर्ष सूचकांक लूज़र में से हैं। मजदूर दिवस की छुट्टी के कारण कल अमेरिकी शेयर बाजार बंद रहा, एशिया प्रशांत के शेयरों में आज सुबह के कारोबार में मिला-जुला कारोबार हुआ।

इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.1 फीसदी बढ़कर 2,598.1 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने सेंसहॉक में 79.4 फीसदी हिस्सेदारी 32 मिलियन डॉलर में प्राप्त करने के लिए निश्चित सौदों पर हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिका स्थित सेंस हॉक 2018 में स्थापित सॉफ्टवेयर आधारित सौर ऊर्जा प्रबंधन टूल डेवलपर है। इसके अलावा, मॉर्गन स्टेनली द्वारा अनुशंसित 'ओवरवेट / इन-लाइन' की सिफारिश और लक्ष्य को 3,015 रुपये से बढ़ाकर 3,085 रुपये करने के बाद सोमवार को आरआईएल के शेयरों में 1.55 फीसदी की वृद्धि हुई थी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story