TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Stock Market Today 19 May 2023: बाजार कमजोरी की गिरफ्त में, निगाहें अमेरिका के फेडरल डिफ़ॉल्ट पर

Stock Market Today 19 May 2023: बीएसई लिस्टेड फर्मों का समग्र बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र में 277.2 लाख करोड़ रुपए से गिरकर 275.8 लाख करोड़ रुपए हो गया।

Network
Published on: 19 May 2023 1:27 PM IST
Stock Market Today 19 May 2023: बाजार कमजोरी की गिरफ्त में, निगाहें अमेरिका के फेडरल डिफ़ॉल्ट पर
X
Stock Market Today 19 May 2023 (photo: social media )

Stock Market Today 19 May 2023: भारत के घरेलू शेयर बाजारों ने दूसरे एशियाई बाजारों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है। 18 मई को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी पर मोटे तौर पर निगेटव संकेत मिल रहा है।

अमेरिका का प्रभाव

दरअसल, अमेरिका में डेट सीलिंग वार्ताओं पर अनिश्चितता ने बाजार को प्रभावित करना जारी रखा है। बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 18 मई को लगातार तीसरे सत्र में आईटीसी, एसबीआई और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों के साथ गोता लगा गए। बीएसई लिस्टेड फर्मों का समग्र बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र में 277.2 लाख करोड़ रुपए से गिरकर 275.8 लाख करोड़ रुपए हो गया। यानी निवेशकों को एक सत्र में 1.4 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। घाटे के पिछले तीन सत्रों में, निवेशकों को लगभग 3 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

बाजार 18 मई को लगातार तीन दिनों तक गिरावट के बाद लगभग दो सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 129 अंक गिरकर 61,432 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 52 अंक गिरकर 18,130 पर आ गया।

बाजार में भय का संकेतक यानी इंडिया वीआईएक्स, मई महीने की समाप्ति की शुरुआत के बाद से लगभग 12 प्रतिशत बढ़ गया है, जिससे तेजड़ियों को गंभीर परेशानी हो रही है। वीआईएक्स का बढ़ना कमजोर बाजार की ओर इशारा करता है।

बहरहाल, निफ़्टी बैंक ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा हाई डिलीवरी परसेंटेज बताता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। सबसे ज्यादा डिलीवरी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, डाबर इंडिया और एल्केम लैबोरेटरीज समेत अन्य में देखी गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बीते सत्र में 970.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 18 मई को 849.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

आज इनके आएंगे रिजल्ट

आज इन कंपनियों के तिमाही रिजल्ट आएंगे। सो इन शेयरों पर निगाह रहेगी : एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, ज़ोमैटो, एबट इंडिया, अल्केम लैबोरेटरीज, बंधन बैंक, कोचीन शिपयार्ड, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, दिलीप बिल्डकॉन, डेल्हीवरी, एल्गी इक्विपमेंट्स, ईपीएल, जीएटीआई, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, गोदरेज उद्योग, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट, मिंडा कॉर्पोरेशन, मुथूट फाइनेंस, नारायण हृदयालय, एनएलसी इंडिया, सन टीवी नेटवर्क, वीए टेक वबाग और वेलस्पन एंटरप्राइजेज।

इनके अलावा इन शेयरों पर भी निगाह रहेगी : नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट, विप्रो, इंटरग्लोब एविएशन, रेल विकास निगम, यूनाइटेड स्पिरिट्स, बाटा, फाइजर।



\
Network

Network

Next Story