×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Stock Market Today: खुलते ही लुढ़के सूचकांक, सेंसक्स 400 अंकों की गिरावट से शुरू हुआ

Stock Market Today: व्यापक बाजारों ने निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 के रूप में बेंचमार्क सूचकांकों को बेहतर बनाया।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 7 Sept 2022 10:46 AM IST
Share Market Update
X

Share Market Update Today in India (image social media)

Stock Market Today: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी-50 और सेंसक्स में आज शुरुआती कारोबार में गिरावट आई है। व्यापक निफ्टी 50 17,500 के पास खुला और सेंसक्स लगभग 400 अंकों की गिरावट के साथ 58,780 के पास शुरू हुआ। दोनों सूचकांक क्रमशः 17,519.40 और 58,789.26 पर खुले। हालांकि, व्यापक बाजारों ने निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 के रूप में बेंचमार्क सूचकांकों को बेहतर बनाया। भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी ने सूचकांकों को नीचे खींच लिया, जबकि एचयूएल, डॉ। रेड्डी, नेस्ले इंडिया ने नुकसान को कम करने में मदद की। निफ्टी आईटी, निफ्टी बैंक और निफ्टी रियल्टी समेत सभी सेक्टरों में बिक्री देखी गई।

व्यक्तिगत शेयरों में, पारस डिफेंस के शेयरों में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।भारती एयरटेल के शेयरों में लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई, जो कि दो साल में सबसे ज्यादा है। यह शेयर निफ्टी 50 इंडेक्स में लूज़र्स में शामिल है।

ग्लोबल मार्केट से भी कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। एक दिन की छुट्टी के बाद खुले अमेरिकी बाजारों में फिर गिरावट आई है। डाओ जोंस 173 अंक गिरा तो नैस्डैक 86 अंक गिरकर बंद हुआ। नैस्डैक में लगातार सातवें दिन कमजोरी आई।

एशियन मार्केट में आज एसजीएक्स निफ्टी में भारी गिरावट है। एसजीएक्स निफ्टी 17,500 के नीचे लुढ़क गया है. इसमें करीब 200 प्वाइंट्स की गिरावट देखने को मिली है। जापान का निकेई करीब 300 अंक लुढ़का, वहीं कोस्पी में भी करीब 1.5 फीसदी की गिरावट आई।ग्लोबल मार्केट में कच्चें तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड और डब्यूका टीआई के भाव में करीब तीन डॉलर की गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड 2.80 डॉलर की गिरावट के साथ 92.32 डॉलर प्रति बैरल पर है, वहीं डब्यूिर टीआई के भाव में भी ढाई डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई और इसकी कीमत 86.28 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है।

भारतीय पूंजी बाजार में विदेशी निवेशकों की खरीदारी फिर जोर पकड़ने लगी है। पिछले कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थारगत निवेशकों ने बाजार में 1,144.53 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की, जबकि इसी दौरान घरेलू संस्था1गत निवेशकों ने भी 632.97 करोड़ रुपये के शेयर खरीद डाले। हालांकि, लगातार निवेश के बावजूद मुनाफावसूली की वजह से बाजार को गिरावट का सामना करना पड़ा है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story