×

4 जून की आहट से स्टॉक मार्केट में बूम, निफ्टी पहली बार 23000, फ्लैट पर बंद बाजार

Stock market: एक समय ऐसा आया जब निफ्टी और सेंसेक्‍स इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए। निफ्टी पहली बार 23000 के पार कर गया।

Viren Singh
Published on: 24 May 2024 4:51 PM IST (Updated on: 24 May 2024 4:59 PM IST)
Stock market
X

Stock market (सोशल मीडिया) 

Stock market: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 जून के बाद शेयर बाजार को लेकर जो दावा किया है, उसका असर अभी से भारतीय शेयर बाजार में दिखाने लगाया है। बाजार आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। हाल ही में शेयर बाजार ने मार्केट कैपिटलाइजेशन में नया रिकॉर्ड बनाते हुए दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा शेयर बाजार बना गया। उससे पहले बाजार का सेंसेक्स पहली बार 75 हजार के लेवल को टच करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया था तो अब स्टॉक मार्केट का निफ्टी 50 बेंचमार्क ने एक न्यू रिकॉर्ड बनाया है। निफ्टी 50 पहली बार 23 हजार के लेवल की टच करते मील का पत्थर स्थापित किया है। निफ्टी ने यह आंकड़ा तब छुआ, जब बाजार में गिरावट रही और हफ्ते के आखिरी कारोबारी में इंडियन स्टॉक मार्केट फ्लैट पर बंद हुआ।

निफ्टी 50 पहली बार 23 हजार पार

दरअसल, हफ्ते के आखिरी कारोबीर दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार ने अपने कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की थी। लेकिन जैसे जैसे कारोबार आगे बढ़ा तो इसमें तेजी आना शुरू हुई। एक समय ऐसा आया जब निफ्टी और सेंसेक्‍स इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए। निफ्टी पहली बार 23000 के पार कर गया, जबकि सेंसेक्‍स मार्केट के शुरुआती 15 मिनट में ही 75558 के नए शिखर पर छुआ। बाजार में आई तेजी की वजह बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा स्टील, स्टेट बैंक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक के शेयरों हुई खरीदारी रही। इस लेवल पहुंचने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई से ऊपर नीचे होते रहे, लेकिन शाम बाजार बंद होने तक निफ्टी 50 इंड़ेक्स 23000 अंक से नीचे जाकर 22000 अंक पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 75 हजार अंकों दर्जा बरकरार रखा।

सपाट पर बंद बाजार

शुक्रवार को सत्र के दौरान सेंसेक्स 75,636.50 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर से आठ अंक नीचे गिरकर 75,410.39 पर बंद हुआ। इसी तहरह सत्र के दौरान 23,026.40 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद निफ्टी 50 दिन के अंत में 11 अंक गिरकर 22,957.10 पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई मिडकैप इंडेक्स 43,777.64 के अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 0.23 प्रतिशत बढ़कर 43,519.44 पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक भी अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, लेकिन बढ़त बनाए रखने में विफल रहा और 0.20 प्रतिशत गिरकर 47,996.45 पर बंद हुआ।

आज निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स

निफ्टी 50 इंडेक्स में 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जिनमें एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, एलएंडटी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर रहे। निफ्टी 50 इंडेक्स में अदानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाइटन के शेयर टॉप लूजर के रूप में बंद हुए।

आज सेक्टोरल सूचकांक

निफ्टी बैंक 0.42 बढ़ा, जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.41 फीसदी चढ़ा. हालाँकि, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.08 फीसदी गिरा। निफ्टी एफएमसीजी (0.80 फीसदी नीचे), रियल्टी (0.66 फीसदी नीचे), आईटी (0.64 फीसदी नीचे) और हेल्थकेयर (0.60 फीसदी नीचे) महत्वपूर्ण नुकसान के साथ बंद हुए। लाभ पाने वालों में निफ्टी मीडिया (1.04 प्रतिशत ऊपर) शीर्ष पर रहा। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (0.56 फीसदी ऊपर) और ऑयल एंड गैस (0.51 फीसदी ऊपर) में भी अच्छी बढ़त देखी गई।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले ने कहा कि व्यापारियों को सकारात्मक पूर्वाग्रह बनाए रखना चाहिए। 22,800 के पिछले प्रतिरोध की ओर कोई भी गिरावट खरीदारी के अवसर के रूप में काम कर सकती है। एकमात्र चिंता बेंचमार्क इंडेक्स 'राइजिंग चैनल' के ऊपरी बैंड के करीब पहुंचने को लेकर है, जो हाल के महीनों में एक महत्वपूर्ण मोड़ रहा है। 23,100-23,200 के आसपास के इस क्षेत्र पर बारीकी से नजर रखी जानी चाहिए। भोसले का मानना है कि व्यापारी तीव्र अस्थिरता की आशंका में प्रमुख चुनाव परिणामों से पहले 23,100-23,200 के आसपास मुनाफावसूली कर सकते हैं। दृष्टिकोण यह होगा कि 22,800 के आसपास गिरावट पर खरीदारी की जाए और 23,200 के आसपास मुनाफावसूली की जाए।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story