×

Stock Market Today: शेयर बाजार का जानें हाल, सेंसेक्स 600 अंक टूटा

Stock Market Today:बीएसई का सेंसेक्स मामूली बढ़त लेकर 73,973 के स्तर पर ओपन हुआ, लेकिन कुछ देर बाद ही इसकी भी चाल बदल गई और तेजी अचानक से गिरावट में तब्दील हो गई।

Shashi kant gautam
Published on: 7 May 2024 4:02 PM IST (Updated on: 7 May 2024 4:03 PM IST)
Know the condition of the stock market, the trend of decline continues, Sensex fell by 600 points
X

शेयर बाजार का जानें हाल, गिरावट का सिलसिला लगातार जारी, सेंसेक्स 600 अंक टूटा: Photo- Social Media

Stock Market Today: शेयर मार्केट में लगातार तीसरे कारोबारी दिन पर भी गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत हरे निशान पर तो हुई लेकिन अचानक गिरावट देखने को मिली और देखते ही देखते दो घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा गिर गया, जबकि निफ्टी 200 अंक तक टूट गया।

बीएसई का सेंसेक्स मामूली बढ़त लेकर 73,973 के स्तर पर ओपन हुआ, लेकिन कुछ देर बाद ही इसकी भी चाल बदल गई और तेजी अचानक से गिरावट में तब्दील हो गई। यही नहीं ये गिरावट लगातार तेज होती गई। बता दें कि सोमवार को बीएसई इंडेक्स 73,895.54 के लेवल पर बंद हुआ था। 83 फीसदी की गिरावट के साथ 73,284.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी का भी रहा बुरा हाल

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई निफ्टी भी बुरी तरह टूटकर ट्रेड कर रहा था। NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 22,442.70 के स्तर से चढ़कर 22,489.75 के लेवल पर ओपन हुआ था। लेकिन, फिर इसमें गिरावट शुरू हो गई और ये 22,232.05 के स्तर तक टूट गया। खबर लिखे जाने तक सबह 11.45 तक ये 200 अंक या 89 फीसदी फिसलकर 22,242.05 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

Photo- Social Media

शेयर मार्केट में गिरावट का क्या रहा कारण

बाजार में मुनाफा वसूली, शेयर मार्केट में गिरावट का मुख्य कारण बना। इसके अलावा बीते कुछ दिनों में कई बड़ी कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए इनमें Tata Group की टाइटन कंपनी जैसे बड़े नाम शामिल है। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद से ही इसके शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

एनएसई के अनंतिम आंकड़ों पर गौर करें, तो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध आधार पर 2168 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 781.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story