Stock Market : सेंसेक्स में तेज उछाल, अमेरिका की नरमी का असर

Stock Market : टैरिफ युद्ध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नरमी का असर भारतीय बाजारों में दिखाई पड़ा है। आज 11 अप्रैल को बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में तेजी से उछाल आया।

Newstrack          -         Network
Published on: 11 April 2025 11:52 AM IST (Updated on: 11 April 2025 11:56 AM IST)
Share Market 2025
X

Share Market 2025

Share Market: टैरिफ युद्ध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नरमी का असर भारतीय बाजारों में दिखाई पड़ा है। आज 11 अप्रैल को बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में तेजी से उछाल आया। सेंसेक्स आज के कारोबार में 1,472.2 अंक या 1.99 प्रतिशत बढ़कर 75,319.35 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 475.3 अंक या 2.12 प्रतिशत बढ़कर 22,874.45 पर पहुंच गया। अडानी एंटरप्राइजेज, टाटा स्टील, सिप्ला, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स आज निफ्टी के टॉप पांच लाभकर्ताओं में शामिल रहे। ये शेयर 5 प्रतिशत तक चढ़े।

ग्लोबल मार्केट

ट्रंप के टैरिफ रोक के कारण पिछले सत्र में एशियाई इक्विटी में पहले से ही तेजी आई थी, जापान का निक्केई सूचकांक 9.1 प्रतिशत और ताइवान का बेंचमार्क 9.3 प्रतिशत बढ़ा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले येन में उछाल आया। यूरो 1.1195 डॉलर से बढ़कर 1.1305 डॉलर पर पहुंच गया।

उधर दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.6 प्रतिशत गिरकर 2,400.34 पर आ गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया में एसएंडपी/एएसएक्स 200 2.1 प्रतिशत गिरकर 7,552.10 पर आ गया।

बहरहाल, बाजार अभी उथलपुथल की स्थिति में हैं। चीन और अमेरिका के ट्रेड युद्ध की क्या परिणीति होगी, कुछ कहा नहीं जा सकता। ट्रम्प के अकस्मात निर्णय बाजारों को किधर भी ले जा सकते हैं।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story