Share Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन BSE Sensex 703 अंक तक लुढ़का, वहीं Nifty 16,958 अंक पर हुआ बंद

Share Market Week : भारतीय शेयर बाजार (stock market) में मंगलवार को बिकवाली के कारण BSE Sensex में 704 अंकों तक, वहीं Nifty में 215 अंकों तक गिरावट दर्ज हुई।

Bishwajeet Kumar
Published on: 19 April 2022 1:53 AM GMT (Updated on: 19 April 2022 10:34 AM GMT)
Share Market
X

Share Market (Image Credit : Social Media)

Stock Market Today : इस हफ्ते का दूसरा कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार की तरह ही गिरावट देखने को मिला। जहां बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 703 अंकों की गिरावट के साथ 56,463 तक लुढ़क गया वहीं निफ्टी (Nifty) भी 215 अंक लुढ़ककर 16,958 अंक पर बंद हुआ।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन काफी सुस्ती देखने को मिली। जहां बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 2.1 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली, वहीं निफ्टी (Nifty) में भी 1.73 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कारोबारी दिन खत्म होते-होते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में 1172 अंकों का गिरावट दर्ज किया गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के निफ्टी में 302 अंक का गिरावट दर्ज किया गया। इस तरह की बड़ी गिरावट आने के बाद बीएसई सेंसेक्स 57,166 अंक तक लुढ़क गया, वहीं निफ़्टी भी 17,173 तक के निचले स्तर पर पहुंचकर लाल निशान पर बंद हुआ।

कल सेक्टर्स का हाल

शेयर मार्केट में कल काफी उतार-चढ़ाव भरा दिन रहने के कारण सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंस सेक्टर मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक, आईटी, रियलिटी और प्राइवेट बैंक के सेक्टर्स में भारी गिरावट देखने को मिली। यह सभी सेक्टर्स हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बड़े घाटे के साथ लाल निशान पर बंद हुए, जबकि मेटल, ऑटो और एफएमसीजी जैसे पीएसयू बाजार में सुस्ती रहने के बावजूद भी कारोबारी दिन खत्म होते-होते हरे निशान पर बंद हुए। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में उठापटक भरा माहौल रहने के कारण निवेशकों को करीब चार लाख करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा।

ये रहें लूजर

घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। जिसके कारण कारोबार खत्म होते-होते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। वहीं कल के उतार-चढ़ाव भरे दिन में डॉक्टर रेडी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आई एंड टी, एसबीआई, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, रिलायंस और विप्रो (Doctor Ready, ICICI Bank, IndusInd Bank, UltraTech Cement, I&T, SBI, Kotak Bank, Asian Paints, TCS, Tech Mahindra, HDFC Bank, HDFC, Bajaj Finance, Reliance and Wipro) जैसे शेयर्स भी लाल निशान पर बंद हुए।

ये रहें गेनर

सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के कारण बने उतार-चढ़ाव के माहौल में भी कुछ शेयर्स ने बढ़िया मुनाफा कमाया जिसमें टाटा स्टील, टाइटन, एनटीपीसी, मारुति, हिंदुस्तान युनिलीवर, एम एंड एम, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, आईटीसी और पावरग्रिड (Tata Steel, Titan, NTPC, Maruti, Hindustan Unilever, M&M, Axis Bank, Nestle India, ITC and PowerGrid) जैसे शेयर्स कारोबारी दिन खत्म होते-होते भारी मुनाफे के साथ हरे निशान पर जाकर बंद हुए।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में भी बीते कुछ हफ्तों से काफी सुस्ती भरा माहौल देखा जा रहा है। अगर अमेरिकी बाजार की बात करें तो शुक्रवार को डॉन जॉन्स (Don Jones) में 113 अंकों की गिरावट के बाद यह 34,451 अंकों तक लुढ़क गया था। वहीं 293 अंकों की गिरावट के साथ NASDAQ 13,351 के निचले स्तर तक लुढ़क गया था। इसके अलावा एस एंड पी (S&P) 500 में 54 अंक की गिरावट आने के बाद यह 9,392 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते के गिरावट के कारण भारतीय शेयर बाजार में इसका असर देखने को मिला।


Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story