TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market: गुरुवार को बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में रही तेज़ी, सेंसेक्स 874 अंकों की बढ़त के साथ 57,911 के स्तर पर रुका

Share Market Week: भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) गुरुवार को ग्लोबल बाजार से मिले संकेतों के कारण BSE Sensex में 1.53%, वहीं Nifty में 1.49% तक बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ।

Bishwajeet Kumar
Published on: 22 April 2022 7:35 AM IST
Share Market Today
X

Share Market Today (Image Credit : Social Media)

Stock Market Today : भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock market) में बुधवार के बाद बृहस्पति को भी तेजी देखने को मिली। कल बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1.53% और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में 1.49% दर्ज की गई। बृहस्पति को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchang का सेंसेक्स में 874 अंकों की बढ़त के साथ 57,911 के स्तर पर रुका। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के निफ्टी (Nifty) 256 अंकों की बढ़त के साथ 17,392 के स्तर पर जाकर रुका।

कल इन शेयरों में रही बढ़त

बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में जुबिलेंट फ़ूडवर्क, बायोकॉन, ग्लैंड फार्मा, अडानी इंटरप्राइजेज, बंधन बैंक, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डीएलएफ, ACC, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, मारुति सुजुकी, अडानी पोर्ट, एशियन पेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, इंटरग्लोबल एवियशन, अपोलो हॉस्पिटल, डाबर इंडिया, एचडीएफसी लाइफ, पीसीएस कोलगेट पालमोली, बीपीसीएल, इंफोसिस, हीरोमोटोकॉर्प, यस बैंक, बजाज होल्डिंग, हैवेल्स इंडिया, अंबुजा सीमेंट, टाइटन, हिंदुस्तान युनिलीवर और बजाज फाइनेंस (Jubilant Foodworks, Biocon, Gland Pharma, Adani Enterprises, Bandhan Bank, Coal India, Mahindra & Mahindra, DLF, ACC, ICICI Lombard, Maruti Suzuki, Adani Port, Asian Paint, Reliance Industries, HDFC, Kotak Mahindra Bank, Sun Pharma, Interglobal Aviation, Apollo Hospitals, Dabur India, HDFC Life, PCS Colgate Palmoli, BPCL, Infosys, Heromotocorp, Yes Bank, Bajaj Holding, Havells India, Ambuja Cement, Titan, Hindustan Unilever and Bajaj Finance) जैसे शेयरों में भारी बढ़त देखने को मिली।

इनमें आई भारी गिरावट

जिंदल स्टीलएंड एंड पावर, टोरेंट फार्मा, गेल इंडिया, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, गोदरेज कंज्यूमर, इंफोएज इंडस और एनएमडीस (Jindal Steel & Power, Torrent Pharma, GAIL India, Tata Steel, JSW Steel, Nestle India, Bharti Airtel, Bajaj Auto, Godrej Consumer, Infoedge Indus and NMDS) जैसे शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली।

आज इन शेयरों पर लगाएं दाव

आज शेयर बाजार में टाटा स्टील (Tata Steel), वीरेंद्र लर्निंग सलूशन (Virendra Learning Solution), टाटा मोटर्स (Tata Motors), शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop), एचडीएफसी HDFC जैसे शेयरों पर नजर बनाए रखें आज ये सभी शेयर आपको भारी मुनाफा दिला सकते हैं।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story