TRENDING TAGS :
Stock Market Update:बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स 240 तो निफ्टी 78 अंक फिसला
Stock Market Update: सोमवार को केवल 6 घंटे में ही निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगी थी। वहीं गिरावट का ये सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। बाजार खुलते ही क्रैश हो गया। कई बड़ी कंपनियों के शेयर खुलने के साथ ही धराशायी हो गए।
Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सोमवार को जहां बाजार में भारी गिरावट देखी गई तो वहीं मंगलवार को भी बाजार खुलते ही क्रैश हो गया।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 240 अंक फिसलकर 78,542 के स्तर पर खुला, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी ने भी काफी खराब शुरुआत की।
सोमवार का दिन शेयर बाजार के लिए काफी बुरा रहा। केवल 6 घंटे में ही निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगी थी। वहीं गिरावट का ये सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। बाजार खुलते ही क्रैश हो गया। कई बड़ी कंपनियों के शेयर खुलने के साथ ही धराशायी हो गए।
ऐसी रही बाजार की शुरुआत मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,782.24 की तुलना में गिरावट के साथ 78,542 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं निफ्टी ने भी अपनी पिछली क्लोजिंग 23,995.35 की तुलना में 78 अंक फिसलकर 23,916 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।
ये शेयर टूटे सबसे ज्यादा
मंगलवार को बाजार खुलने के साथ ही इन शेयरों मे गिरावट देखी गई जिसमें लार्जकैप कंपनियों में शामिल Adani Port Share 1.30% गिरकर 1331.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा ITC Share 1% की गिरावट के साथ 480 रुपये पर था। मिडकैप कंपनियों में शामिल TI India Share 3.97%, Crisil Share, 2.98%, Concor Share 2.73% और Policy Bazar Share 2.70% गिरकर कारोबार कर रहा था। स्मॉलकैप कंपनियों में JK Paper Share 3.74%, Prudent Share 3.75%, Rainbow Share 3.86% और VoltAmp Share 4.33% गिरकर कारोबार कर रहा था।
1183 शेयर गिरावट के साथ ओपन
Share Market में कारोबार ओपन होने के साथ ही 1183 शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की। इसके अलावा 1160 शेयर ऐसे थे, जो ग्रीन जोन में ओपन हुए, जबकि 126 शेयरों की स्थिति में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला। निफ्टी पर Hindalco, JSW Steel, Tata Steel, Nestle, HCL Tech के शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे, तो वहीं Coal India,Trent, Titan Company और Bharat Electronics के शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस का शेयर भी लाल निशान पर खुला, जबकि गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी पोर्ट्स का शेयर (Adani Ports Share) भी गिरकर ओपन हुआ।