×

Share Market Update Today: दबाव से उभरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 142 अंक उछलकर 60 हजार पार हुआ बंद

Share Market Update Today: आज कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, बुधवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट रही।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 9 Feb 2023 3:30 PM IST (Updated on: 9 Feb 2023 4:06 PM IST)
Share Market Update Today
X

Share Market Update Today (सोशल मीडिया)  

Share Market Update Today: वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेतों के बाद भी घरेलू शेयर बाजार में रौनक बरकरार रही। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर कारोबार खत्म किया। इससे पहले सुबह के समय बाजार में दबाव रहा, लेकिन 12 बजे बाद हुई शेयरों में खरीदारी ने बाजार का मूड बदला और बढ़त पर कारोबार करने लगा। बढ़त का सिलसिला शाम तक जारी रहा और सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 60 हजार पार जाकर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 0.12 फीसदी मजबूत हुआ।

गुरुवार शाम 3.30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 142.43 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 60,806.22 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 21.75 अंक या 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 17,893.45 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर रहे, जबकि 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

निफ्टी के ये इंडेक्स मजबूत

गुरुवार को कारोबार में शेयरों में हर तरफ खरीदारी रही। निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स हरे निशान और कई लाल निशान पर बंद हुए। आईटी इंडेक्स सबसे अधिक मजबूत हुए और यह 0.70 फीसदी की बढ़त रही। इसके अलावा बैंक 0.04 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.14 फीसदी मजबूत हुए। हालांकि ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्सों में गिरावट रही। इसमें ऑटो 0.52 फीसदी, फार्मा 0.44 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.22 फीसदी टूटे। वहीं. मेटल इंडेक्स 1.58 फीसदी टूटकर बंद हुए और रियल्टी इंडेक्स 0.58 फीसदी गिरकर बंद हुए। जबकि मीडिया इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए और यह 0.60 फीसदी मजबूत हुए।

ये कंपनियां रही टॉप गेनर्स

गुरुवार को जो कंपनियां बढ़त पर कारोबार किया, उसमें Bajaj Finserv, HDFC Life, Hindalco, Asian Paints, Infosys, Bajaj Finance और IndusInd Bank हैं। वहीं, जो कंपनियां गिरावट रही हैं, उसमें Adani Ent., Adani Ports SEZ, Hero MotoCorp, Cipla, JSW Steel, Bharti Airtel और UltraTech Cem. रहीं।

अमेरिकी बाजारों में गिरावट

उधर, बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट रही। Dow Jones 207.68 अंक या 0.61 फीसदी गिरावट रही और यह 33,949.01 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्‍स 46.14 अंक या 1.11 फीसदी गिरकर 4,117.86 पर बंद हुआ। वहीं, Nasdaq Composite 203.27 अंक या 1.68 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,910.52 पर बंद हुआ।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story