×

Share Market Update Today: इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 62000 के पार, बैंक निफ्टी में भी रिकॉर्ड उछाल

Share Market Update Today: शेयर बाजार में गुरुवार का दिन बेहद खास रहा। सेंसेक्स 762 अंकों के उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 216 अंकों की बढ़त देखी गई।

aman
Written By aman
Published on: 24 Nov 2022 4:14 PM IST (Updated on: 24 Nov 2022 4:42 PM IST)
Stock Market Closed on Rise
X

Stock Market Closed on Rise (सोशल मीडिया) 

Share Market Update Today: शेयर बाजार में गुरुवार (24 नवंबर) का दिन बेहद खास रहा। सेंसेक्स 762 अंकों के उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 216 अंकों की बढ़त देखी गई। आज ट्रेड के दौरान बैंकिंग (Banking), आईटी (IT) और एफएमसीजी स्टॉक्स (FMCG Stocks) में शानदार खरीदारी देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज कई स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। जिसकी बदौलत बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने ऐतिहासिक स्तर पर जा पहुंचा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ़्टी भी 216 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

पहली बार, 62000 पार

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 62000 के पार जाकर बंद हुआ। गुरुवार को कारोबारी सत्र में बैंकिंग स्टॉक्स (Banking Stocks) में जोरदार तेजी देखी गई। जिसके चलते बैंक निफ्टी (Bank Nifty) भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। आज कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 762 अंकों की बढ़त के साथ 62,272 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 216 अंकों के उछाल के साथ 18484 पर बंद हुआ।

किन शेयरों रही तेजी?

शेयर बाजार जब रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ तब कई शेयरों में तेजी देखने को मिली। इनमें कई आई सेक्टर की कंपनियां थी। इंफोसिस (Infosys) का शेयर 2.93 प्रतिशत, एचसीएल टेक (HCL Tech) 2.59 फीसद तो पावर ग्रिड (Power Grid) 2.56 फीसदी, विप्रो (wipro) के शेयर 2.43 प्रतिशत जबकि टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर 2.39 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा, टीसीएस (TCS) 2.05 फीसदी, एचडीएफसी (HDFC) 1.99 फीसदी, एचयूएल (HUL)1.69 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) 1.68 फीसद, सन फार्मा (Sun Pharma) शेयर 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

ये शेयर हुए धड़ाम

दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स के कुल 30 शेयरों में केवल चार में ही गिरावट देखने को मिली। जिन शेयरों में गिरावट देखी गई उनमें टाटा स्टील (Tata Steel) 0.14 फीसदी, बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) 0.11 फीसदी, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) 0.10 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra) 0.09 फीसदी के गिरावट के साथ बंद हुआ।

पहली बार बैंक निफ्टी 43 हजार पार

पहली बार बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 43000 के पार 43075 पर जाकर बंद हुआ। वहीं, आईटी के शेयरों में भी शानदार बढ़त रही। निफ्टी आईटी 773 अंकों के उछाल के साथ 30,178 अंकों पर बंद हुआ। केवल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी रही। सभी उछाल के साथ बंद हुए। महज सात शेयर में ही गिरावट रही।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story