×

Stock Market Today: मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स चढ़ा

Share Market Update Today: ग्लोबल बाजारों में मजबूती दिखने के बाद भारतीय शेयर बाजार भी मजबूती के साथ खुले हैं। आज सेंसेक्स 259.32 अंक की मजबूती के साथ 54,437.78 पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 80 अंक चढ़कर 16,201.30 पर कारोबार कर रहा है।

Neel Mani Lal
Published on: 8 July 2022 5:33 AM GMT
Share Market Update Today
X

Share Market Update Today (image credit social media)

Share Market Update Today: ग्लोबल बाजारों में मजबूती दिखने के बाद भारतीय शेयर बाजार भी मजबूती के साथ खुले हैं। आज सेंसेक्स 259.32 (0.48 फीसदी) अंक की मजबूती के साथ 54,437.78 पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 80 (0.52 फीसदी) अंक चढ़कर 16,201.30 पर कारोबार कर रहा है। निफ़्टी-50 भी हरे निशान में कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 35,100 के ऊपर था जबकि इंडिया वीआईएक्स- 20 नीचे फिसल गया। अभी एशियन पेंट्स सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला स्टॉक है और, सेंसेक्स पर 1.2 फीसदी नीचे चल रहा है। उसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंडसइंड बैंक हैं। लार्सन एंड टुब्रो, एमएंडएम और एक्सिस बैंक अन्य लाभ में रहे। हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में तीन प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल रही है।

कच्चे तेल की गिरती कीमतों और भारतीय रिजर्व बैंक के उपायों ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये को कुछ राहत प्रदान की है। डॉलर इंडेक्स की निरंतर मजबूती के खिलाफ रिकवरी आई, जो 107 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। हालांकि सुबह के कारोबार में यह 78.90 तक बढ़ गया। रुपये में रिकवरी को दलाल स्ट्रीट पर सकारात्मक के रूप में देखा जाएगा। साथ ही निवेशकों की नजर आज टीसीएस के तिमाही नतीजों पर भी रहेगी। आईटी की प्रमुख कम्पनी पहली तिमाही के लिए अपनी आय की रिपोर्ट करने वाली पहली बड़ी कंपनी होगी, जो परिणाम सीजन की शुरुआत कर रही है।

उधर अमेरिकी बाजारों में भी मजबूती बनी हुई है। डाओ जोंस भी 350 अंक मजबूत हुआ है। वहीं, नैस्डेक में 2.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बाजार में तेजी का एक कारण आईटी शेयरों में मजबूती भी है। 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब 3 फीसदी के पास पहुंच गई है। सभी सेक्टरों में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है और एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने में आई है। वहीं यूरोप के बाजार भी 2 प्रतिशत तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। एशियाई बाजारों में भी लगभग 150 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story