TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market : आज फिर लाल निशान पर बंद हुआ मार्केट, सेंसेक्स 215 अंक टूटा, निफ़्टी 16,636 के निचले स्तर पर

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में बुधवार को ग्लोबल बाजार से मिले संकेतों तथा बिकवाली के कारण BSE Sensex में 215 अंकों तक, वहीं Nifty में 60 अंकों तक गिरावट दर्ज हुई।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 8 Jun 2022 3:46 PM IST (Updated on: 8 Jun 2022 3:48 PM IST)
Share Market Today
X

Share Market Today (Image Credit : Social Media)

Stock Market Today 8 June 2022 : भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock market) में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को काफी सुस्ती देखने को मिली। जहां (Bombay Stock Exchange) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में 215 अंकों का गिरावट दर्ज किया गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के निफ्टी में 60 अंक का गिरावट दर्ज किया गया। इस तरह की बड़ी गिरावट आने के बाद बीएसई सेंसेक्स 54,892 अंक तक लुढ़क गया, वहीं निफ़्टी भी 16,636 तक के निचले स्तर पर पहुंचकर लाल निशान पर बंद हुआ।

कल सेक्टर्स का हाल

मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) तथा एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए थे। शेयर मार्केट में कल काफी उतार-चढ़ाव भरा दिन रहने के कारण सबसे ज्यादा गिरावट बैंक, फाइनेंशियल, आईटी समेत सभी प्रमुख सेक्टर में जमकर बिकवाली देखने को मिली है। पूरे दिन ऑटो सेक्टर के शेयरों में ही थोड़ी खरीदारी देखने को मिली। मंगलवार को कारोबारी दिन खत्म होते-होते निफ्टी पर बैंक इंडेक्स में तथा फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी के आसपास गिरावट दर्ज हुई। वहीं, आईटी इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में उठापटक भरा माहौल रहने के बाद ऑटो सेक्टर के शेयर्स हरे निशान पर जबकि मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ।

ये रहें लूजर

घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। जिसके कारण कारोबार खत्म होते-होते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। वहीं कल के उतार-चढ़ाव भरे दिन में टाइटन, यूपीएल, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान युनिलीवर, इंफोएज इंडिया, डीएलएफ, टीसीएस, वेदांता, इंद्रप्रस्थ गैस, जूबिलेंट फूड वर्क्स, यूनाइटेड स्प्रिट्स, इंफोसिस, बरजर पेंट्स, डाबर इंडिया, नेस्ले इंडिया, हैवेल्स इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजी, जिंदल स्टील एंड पावर, टेक महिंद्रा, पिरामल इंटरप्राइजेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, मुथूट फाइनेंस, श्री सीमेंट, टाटा कंजूमर, अडानी पोर्ट, अपोलो हॉस्पिटल, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, बैंक ऑफ़ बड़ोदरा (Titan, UPL, ICICI Lombard, Britannia Industries, Hindustan Unilever, Infoedge India, DLF, TCS, Vedanta, Indraprastha Gas, Jubilant Food Works, United Spirits, Infosys, Berger Paints, Dabur India, Nestle India, Havells India, HCL Technology, Jindal Steel & Power, Tech Mahindra, Piramal Enterprises, JSW Steel, Wipro, HDFC Bank, Muthoot Finance, Shree Cement, Tata Consumer, Adani Port, Apollo Hospitals, Kotak Mahindra Bank, UltraTech Cement, Ambuja Cement, Bank of Vadodara) जैसे शेयर्स भी लाल निशान पर बंद हुए।

ये रहें गेनर

बीते दिन घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के कारण बने उतार-चढ़ाव के माहौल में भी कुछ शेयर्स ने मुनाफा कमाया जिसमें ओएनजीसी, गेल इंडिया, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, टोरेंट फार्मा (ONGC, GAIL India, Adani Green Energy, Adani Transmission, Coal India, Maruti Suzuki, NTPC, Tata Motors, Mahindra & Mahindra, Bajaj Auto, Bharti Airtel, Torrent Pharma) जैसे शेयर्स कारोबारी दिन खत्म होते-होते मुनाफे के साथ हरे निशान पर जाकर बंद हुए।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story