×

Stock Market Update Today: तेजी पर खुला बाजार, सेंसेक्स 514 अंक उछला, निफ्टी 17931 अंक पार खुला

Stock Market Update Today: आज सुबह के कारोबार में शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आई है।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 31 Oct 2022 9:43 AM IST (Updated on: 31 Oct 2022 10:09 AM IST)
Stock Market Update Today
X

Stock Market Update Today(सोशल मीडिया)

Stock Market Update Today: ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों से घरेलू बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर खुला है। ओपनिंग सेशन के कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले हैं। सुबह 9.25 बजे बीएसई का सेंसेक्स 514.28 अंक या 0.86 फीसदी की तेजी रही और यह 60,474.13 के स्तर पर जाकर खुला। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 50 में 145.00 अंक या 0.82 फीसदी की उछाल के साथ 17,931.80 पर कारोबार की शुरुआत की है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर बढ़त पर हैं,जबकि केवल 2 शेयरों में गिरावट है।

सारे इंडेक्स हरे निशान पर

कारोबार के पहले दिन बाजार में हर तरह खरीदारी का माहौल बना हुआ है। निफ्टी के इंडेक्सों की बात करें तो सबसे अधिक तेजी आईटी इंडेक्स में देखने को मिली रही है। यह 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं। इसके अलावा बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा और ऑटो इंडेक्‍स में भी मजबूती आई है। इसमें बैंक 0.49 फीसदी, फाइनेंशियल 0.73 फीसदी, फार्मा 1.14 फीसदी और ऑटो 1.51 फीसदी तेजी पर हैं। वहीं, रियल्‍टी इंडेक्‍स करीब 1 फीसदी मजबूत हुए हैं। निफ्टी के अन्य सभी इंडेक्स भी तेजी है। वहीं हैवीवेट शेयर में भी खरीदारी का माहौल है।

टॉप गेनर्स व लूजर्स

टॉप गेनर्स की लिस्ट में एम एंड एम, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, एचयूएल, इंफोसिस और Eicher Motors हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी एम एंड एम में 2.92 फीसदी रही है। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में अपोलो हॉस्पिटल, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एसबीआई और Hindalco रहे हैं। इसमें सबसे अधिक गिरावट 0.83 फीसदी अपोलो में आई है।

एशियाई बाजारों में रौनक

भारतीय बाजार के साथ आज प्रमुख एशियाई बाजारो में भी खरीदारी का माहौल है। इसमें SGX Nifty 0.94 फीसदी बढ़त पर हैं तो निक्‍केई 225 में 1.56 फीसदी की तेजी आई है। स्‍ट्रेट टाइम्‍स 2.90 फीसदी, हैंगसेंग 0.90 फीसदी, ताइवान वेटेड 1.14 फीसदी और कोस्‍पी 0.85 फीसदी मजूबत हुए हैं। हालांकि शंघाई कंपोजिट में गिरावट दर्ज हुई है और आज यह 0.12 फीसदी लुढ़का है।

अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद

उधर, अमेरिकी शेयर बाजार में रौनक रही है।शुक्रवार को शुक्रवार को Dow Jones में 829 अंक की बढ़त पर बंद हुआ है। S&P 500 इंडेक्‍स 2.46 फीसदी की बढ़त के साथ 3,901.06 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, NASDAQ 2.87 फीसदी मजबूती पर बंद हुए हैं।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story