×

Stock Market Updated: सेंसेक्स 249 अंक उछाल के साथ 59209 पर खुला, निफ्टी 17 हजार पार

Stock Market Updated: सेंसेक्स के 30 शेयर में से 21 शेयर हरे निशान पर खुले हैं,जबकि 9 शेयर लाल निशान पर हैं।

Viren Singh
Published on: 19 Oct 2022 10:07 AM IST (Updated on: 19 Oct 2022 10:32 AM IST)
Stock Market Updated
X

Stock Market Updated ( सोशल मीडिया) 

Stock Market Today 19 October 2022: घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का सिलसिला कायम है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों की वजह से बढ़त पर खुला है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज आधे फीसदी मजबूत हुए हैं। सुबह 9.30 बजे BSE का सेंसेक्स 249.37 अंक या 0.42 फीसदी की उछाल के साथ 59209.97 पर खुला। इसी तरह, NSE का निफ्टी 63.10 अंक या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 17550.10 पर खुला। सेंसेक्‍स 30 में से 21 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

इंडेक्सों में दिखा मिला जुला असर

ओपनिंग सेशन के कारोबार में मिला जुला असर दिखाई दिया है। बैंक, फार्मा और फाइनेंशियल इंडेक्‍सों में मजबूती रही और इसमें आधे फीसदी से अधिक तेजी दर्ज हुई है। इसके अलावा एफएमसीजी, रियल्‍टी और ऑटो इंडेक्‍स भी बढ़त पर रहे हैं,जबकि आईटी और मेटल इंडेक्‍स में आज गिरावट देखी गई है। वहीं, बाजार के हैवीवेट शेयरों में खरीदारी हो रही है।

टॉप गेनर्स व लूजर्स

आज सुबह के कारोबार में टॉप गेनर्स की लिस्ट में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, पॉवरग्रेड, स्पिला, एल एंड टी और एसबीआई हैं। वहीं जिन कंपनियों के शेयर में गिरावट आई है,उनमें HCLTECH, SBIN, TATASTEEL और INFY शामिल हैं।

एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

एक तरफ जहां धरेलू शेयर बाजार में तेजी आई है तो वहीं दूसरी तरफ आज प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड दिखाई दिया है। SGX Nifty में 0.15 फीसदी निक्‍केई में 0.73, और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.42 फीसदी की बढ़त रही है। तो वहं, हैंगसेंग 0.78 फीसदी, ताइवान वेटेड 0.25 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.28 फीसदी की कमजोर हुआ है,जबकि कोस्‍पी में 0.10 फीसदी बढ़त आई है।

अमेरिकी बाजार बढ़त पर

अमेरिकी बाजार में बढ़त का सिलसिला बरकरार है। मंगलवार को भी अमेरिकी शेयर बाजार उछाल पर बंद हुआ है। Dow Jones में 338 अंक तेजी के साथ बंद हुआ है। S&P 1.14 फीसदी उछाल के साथ 3,719.98 पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 0.90 फीसदी उछाल पर बंद हुआ है।

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

बुधवार को कई भारत की कंपनियों दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं। वित्त वर्ष-2022-23 के दूसरी तिमाही के IndusInd Bank, UltraTech Cement, HDFC AMC, Nestle India, Havells India, Inox Leisure, Metro Brands, Navin Fluorine और Persistent Systems नतीजे जारी करेंगी।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story