×

Stock Market Updated Today: बाजार में हुआ शानदार कारोबार, सेंसेक्स 315 अंक उछला, निफ्टी 17761 पर बंद

Stock Market Updated Today: बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर बंद

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 27 Oct 2022 10:09 AM GMT (Updated on: 27 Oct 2022 10:29 AM GMT)
Stock Market Updated Today
X

Stock Market Updated Today (सोशल मीडिया) 

Stock Market Updated Today: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों की वजह से अच्छी शुरुआत करने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने शानदार क्लोजिंग की है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए हैं। BSE का सेंसेक्स 315.62 अंक या 0.53 फीसदी उछलकर 59840 पर कारोबार खत्म किया। इसी तरह 50 निफ्टी 109.65 अंक या 0.65 फीसदी बढ़ कर 17761.50 के स्तर पर बंद हुआ।

अधिकांश इंडेक्स बढ़त रहे

आज कारोबार में हर तरफ खरीदारी का माहौल रहा। निफ्टी के अधिकांश इंडेक्स मजूबत होकर बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी रियल्टी इंडेक्स में रही है और यह आज 2.96 फीसदी मजबूत हुए हैं। इसके बाद मेटल इंडेक्स 2.71 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुए हैं। इसके अलावा एफएमजीसी, बैंक, एनर्जी, फाइनेशियल, फार्मा, ऑटो और मीडिया इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार खत्म किया है। हालांकि आईटी, स्मॉलकैप 50 और क्वालिटी 30 इंडेक्सों में गिरावट रही है। सबसे अधिक गिरावट 0.52 फीसदी आईटी इंडेक्स में रही है।

सेसेंक्स 23 शेयर हरे निशान पर

शाम के वक्त सेंसेक्स के 30 शेयर में से 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि 7 शेयर गिरावट पर बंद हुए है। बीएसई पर 3549 शेयरों में कारोबार हुआ है। इससें 1837 शेयर बढ़त, 1585 शेयर लाल निशान बंद हुए हैं,जबकि 127 शेयर बिना बदलाव नहीं हुआ है।

टॉप गेनर्स व लूजर्स

गुरुवार को बढ़त वाली कंपनियों ने JSW Steel, Hindalco, Tata Steel, Adani Ports SEZ, Power Grid, Sun Pharma और Bharti Airtel रहीं,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Asian Paints, Tech Mahindra, Bajaj Auto

एशियाई बाजारों में रहा मिक्स ट्रेंड

उधर, प्रमुख एशियाई शेयर में बाजारों में मिक्स ट्रेंड देखने को मिला। SGX Nifty में 0.34 फीसदी तेजी आई तो निक्‍केई 0.19 फीसदी गिरावट पर रहे। वहीं, हैंगसेंग में 3 फीसदी बढ़त रही तो स्ट्रेट टाइम्स फ्लैट पर कारोबार किया। इसके अलावा ताइवान वेटेड 1.50 फीसदी और कोस्‍पी 1.29 फीसदी मजबूत हुए, जबकि शंघाई कंपोजिट में भी 0.35 फीसदी की बढ़त रही। इसके अलावा अमेरिका के शयेर बाजार बुधवार को गिरावट पर बंद हुए हैं।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story