TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Stock Markets Today: कारोबारी के पहले दिन बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 255 अंक उछलकर 62802 पर हुआ बंद

Stock Markets Updates Today: आज के कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं, बाजार के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बढ़त पर रहे।

Viren Singh
Published on: 5 Jun 2023 2:59 PM IST (Updated on: 5 Jun 2023 9:52 PM IST)
Stock Markets Today: कारोबारी के पहले दिन बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 255 अंक उछलकर 62802 पर हुआ बंद
X
Share Market Update Today (सोशल मीडिया)

Stock Markets Updates Today: वैश्विक बाजार से मिले शानदार संकेतों की वजह से सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी पर बंद हुआ। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। सेंसेक्स 62802 अंक चढ़ा तो निफ्टी 18500 अंकों के पार जाकर कारोबार खत्म किया।

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में 255.78 अंक या फिर 0.41 फीसदी की तेजी रही और यह 62,802.89 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 62.20 अंक या फिर 0.34 फीसदी की तेजी रही और यह 18,596.30 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स से 30 शेयर में से 16 शेयरों तेजी पर बंद हुए, जबकि 14 शेयर में गिरावट रही। बाजार आज प्री ओपन सेशन भी में तेजी पर कारोबार किया।

आज सेंसेक्स पहुंचा था ऑल टाइम हाई पर

हालांकि कारोबार के दौरान एक समय ऐसा आया जब सेंसेक्स 396 अंक बढ़कर 62,943.20 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इइससे पहले आज सुबह सेंसेक्स 212 अंक बढ़कर 62,759.19 के स्तर खुला था। वहीं, निफ्टी 100 अंक बढ़कर 18,634.15 के स्तर पर खुला था।

मिडकैप और स्मॉलकैप भी रहे बढ़त पर

इसके अलावा बाजार में सोमवार को बीएसई मिडकैप इंडेक्स इंट्राडे ट्रेड में 27436.99 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 31134.81 पर पहुंच गया। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का ऑल टाइम हाई 31,304.44 है, जो 18 जनवरी, 2022 को हिट हुआ था। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी बढ़कर 27,372.73 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 31,043.53 पर बंद हुआ।

इन इंडेक्सों में रही तेजी

कारोबार ख्त्म होने के बाद निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी ऑटो इंडेक्स में रही और यह 1.26 फीसदी की बढ़त पर रहे। इसके अलावा बैंक 0.37 फीसदी, फार्मा 0.26 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.36 फीसदी की तेजी पर रहे। हालांकि आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट रही। इसमें आईटी 0.30 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.45 फीसदी तक टूटे। वहीं, मेटल 0.33 फीसदी, मीडिया 0.88 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.35 फीसदी की तेजी रही। बात अगर बाजार के हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी रैली रही।

जानिए टॉप गेनर्स कंपनियां

सोमवार को बढ़त पर कारोबार करने वाली कंपनियों में M&M, Axis Bank, Tata Motors, L&T, Grasim Inds., Tata Steel और SBI Life हैं। वहीं, गिरावट पर करोबार करने वाली कंपनियों में Divis Labs, Tech Mahindra, Asian Paints, Nestle India, BPCL, HUL और Hero MotoCorp शामिल हैं।

लगातार दो दिन तेजी पर बंद

बीते कारोबारी सत्र में बाजार तेजी पर बंद हुआ। शुक्रवार को30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 118 अंक या 0.19% बढ़कर 62,547 पर बंद हुआ। व्यापक एनएसई निफ्टी 46 अंक या 0.25% बढ़कर 18,534 पर बंद हुआ। आज की तेजी के साथ बाजार लगातार दो दिन की बढ़त पर बंद हुआ था।



\
Viren Singh

Viren Singh

Next Story