×

SUV Venue Facelift: शानदार फीचर्स वाली इस सस्ती SUV ने मचाया तहलका, मात्र 7 दिनों में हुई रिकॉर्ड बुकिंग

SUV Venue Facelift 2022: जून के शुरूआत में लॉन्च हुई Venue facelift को अब तक 21 हजार से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। बता दें कि मई 2019 में पेश किए जाने के तीन साल बाद वेन्यू में ये पहला अपडेट है।

Krishna Chaudhary
Published on: 23 Jun 2022 4:04 PM GMT
SUV Venue Facelift
X

SUV Venue Facelift। (Social Media)

SUV Venue Facelift: दिग्गज साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर ने हाल ही में भारतीय वाहन बाजार में अपडेटेड एसयूवी Venue facelift लॉन्च किया है। इस नई किफायती एसयूवी को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। जून के शुरूआत में लॉन्च हुई Venue facelift को अब तक 21 हजार से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। बता दें कि मई 2019 में पेश किए जाने के तीन साल बाद वेन्यू में ये पहला अपडेट है। नई हुंडई Venue facelift की भारत में कीमत 7.53 लाख रुपये से 12.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।

मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, कंपनी को मिली बुकिंग में करीब एक तिहाई से अधिक डीजल वेरिएंट के लिए है। नई हुंडई Venue facelift को कंपनी ने तीन नए इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इनमें 118 बीएचपी और 172 एएनम के साथ 998 सीसी टर्बो पेट्रोल, 82 बीएचपी और 115 एएनम का 1.2 लीटर पेट्रोल और 99 बीएचपी और 240 एनएम टॉर्क जेनरेट करने वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है।

इतने रूपये में हो रही बुकिंग

जानकारी के मुताबिक, नई हुंडई Venue facelift की बुकिंग अभी 21 हजार रूपये में हो रही है। नई हुंडई फेसलिफ्ट 6 ट्रिम लेवल यानि E, S, S+/S(O), SX, और SX(O) में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होकर 12.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। भारतीय वाहन बाजार में यह सब कॉम्पैक्ट एसयूवी मारूति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन और किया सोनेट जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।

नई हुंडई की डिजाइन और कलर

नई हुंडई Venue facelift में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। सबसे बड़ा चेंज इसके हेडलैंप और टेल लैंप में किया गया है। आगे की तरफ, वेन्यू में बड़े पैमाने पर डार्क क्रोम ग्रिल है जो टर्न इंडिकेटर्स से घिरा हुआ है, जबकि एलईडी डीआरएल के साथ स्क्वैरिश हेडलैंप नीचे स्थित हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें एक और बदलाव किया है। इसके एलॉय व्हील का डिजाइन बदलकर डायमंड कट बनाया गया है। वहीं कलर ऑप्शन की बात करें तो हुंडई Venue facelift 2022 को सात कलर शेड्स में पेश किया गया है। 6 मोनो टोन कलर हैं, जिसमें फेयरी रेड, फैंटम ब्लैक, टायफून सिल्वर, पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे और डेनिम ब्लू शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी डुअल-टोन फेयरी रेड भी पेश कर रही है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story