TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Tata Technologies Share Price: टाटा टेक्नोलॉजीज ने की स्टॉक मार्केट में दमदार लिस्टिंग, निवेशकों ने प्रति शेयर से कमाए 1000 रुपए

Tata Technologies Share Price: टाटा टेक आईपीओ को 24 नवंबर को बोली के अंतिम दिन 69.43 गुना सब्सक्राइब किया गया था। यह 22 नवंबर को खुला था।

Viren Singh
Published on: 30 Nov 2023 11:00 AM IST (Updated on: 30 Nov 2023 11:19 AM IST)
Tata Technologies Share Price
X

Tata Technologies Share Price (सोशल मीडिया) 

Tata Technologies Share Price: जैसा प्राइमरी बाजार निवेशकों को टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ से जबरदस्त रिस्पॉन्स की उम्मीद थी, ठीक वैसा ही हुआ। टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ ने निवेशकों की झोली भर दी। टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर गुरुवार को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों की मजबूत लिस्टिंग हुई। एनएसई पर टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत आज 1200 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध थी, जो ₹500 के निर्गम मूल्य से 140% अधिक है। वहीं बीएसई पर, टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 1,199.95 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों से हुई कमाई से निवेशकों के बीच उत्साह का माहौल है। आईपीओ के सफल निवेशकों ने टाटा टेक्नोलॉजीज से प्रति शेयर 1000 रुपए की कमाई की है।

बाजार विश्लेषकों ने लगाई थी मजबूत लिस्टिंग की आश

बाजार विश्लेषकों ने बाजार आशावाद के कारण भारी प्रीमियम का अनुमान लगाया, जिसने सार्वजनिक निर्गम के लाभ में और योगदान दिया। हालाँकि, उनका मानना है कि लिस्टिंग के बाद टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर मूल्य में महत्वपूर्ण व्यापारिक गतिविधि हो सकती है और यह लिस्टिंग के दिन ही प्रति शेयर ₹1,000 के स्तर तक पहुँच सकता है, जो कि हुआ भी ऐसा ही।

तीन दिन के लिए खुला था आईपीओ

आईपीओ बुधवार 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 24 नवंबर को बंद हुआ था। टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ का मूल्य बैंड ₹2 के अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर ₹475 से ₹500 तय की गई थी। टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का लॉट साइज 30 इक्विटी शेयरों का था और उसके बाद 30 इक्विटी शेयरों के गुणकों में निवेशक बोली लगा सकते थे। यानी निवेसकों को कम से कम एक लॉट की बोली लगानी थी। आईपीओ का आवंटन 29 नवंबर को हुआ।

आईपीओ था ओएफएस

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर टाटा टेक आईपीओ से ₹3,042.51 करोड़ जुटाने की उम्मीद थी। यह आईपीओ नकद में 60,850,278 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) था। टाटा टेक आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड हैं। इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैं।

69 गुना से अधिक हुआ आईपीओ सब्सक्राइब

टाटा टेक आईपीओ को 24 नवंबर को बोली के अंतिम दिन 69.43 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसमें खुदरा निवेशकों के हिस्से को 16.50 गुना, एनआईआई हिस्से को 62.11 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) हिस्से को 203.41 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कर्मचारी हिस्से को 3.70 गुना सब्सक्राइब किया गया, शेयरधारक के लिए आरक्षित हिस्से को 29.19 गुना बुक किया गया। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ को ऑफर पर 4,50,29,207 शेयरों के मुकाबले 3,12,64,91,340 शेयरों के लिए बोलियां मिली थी। आईपीओ के दूसरे दिन सदस्यता स्थिति 14.85 गुना थी, जबकि पहले दिन टाटा टेक आईपीओ सदस्यता स्थिति 6.55 गुना थी।



\
Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story