TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Elon Musk का होगा Twitter: जाने दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने कितनी लगाई कीमत, शेयर तेजी से चढ़ा

Elon Musk Twitter Offers: हाल ही में टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (Board of Directors) में शामिल होने से इंकार कर दिया था। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ये जानकारी दी थी।

aman
Written By aman
Published on: 14 April 2022 5:58 PM IST (Updated on: 14 April 2022 6:01 PM IST)
Elon Musk Warning to Twitter
X

Elon Musk Warning to Twitter (Photo credit-Social Media)

Elon Musk Twitter Offers: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और विश्व प्रसिद्ध कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने की पेशकश की है। बता दें, कि एलन मस्क ने ट्विटर के प्रति शेयर 54.20 डॉलर की दर से खरीदने का ऑफर दिया है। सबसे बड़ी बात, एलन मस्क नकद (cash) में ट्विटर को खरीदना चाहते हैं। मस्क के इस पेशकश के बाद ट्विटर के शेयर 18 प्रतिशत तक ऊपर चढ़ गए।

गौरतलब है, कि हाल ही में टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (Board of Directors) में शामिल होने से इंकार कर दिया था। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने ये जानकारी दी थी। जिसके बाद ट्विटर और उसके सबसे बड़े शेयरधारक के बीच संबंधों में अनिश्चितता के संकेत देखने को मिले मिले थे।

ट्विटर शेयर के भाव बढ़े

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क द्वारा 54.20 डॉलर प्रति शेयर कैश में भुगतान कर ट्विटर को खरीदने की चाहत सामने आने के बाद ट्विटर का शेयर करीब 18 फीसद तक चढ़ गया। गौरतलब है कि इसी साल 28 जनवरी की डील की तुलना में यह 54 प्रतिशत प्रीमियम है। इससे वैल्यू 43 अरब डॉलर के करीब निकलकर आती है।

मस्क ट्विटर के सबसे बड़े शेयर धारक

दरअसल, ट्विटर ने आज, 14 अप्रैल को एक नियामक फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। कंपनी ने बताया, कि एलन मस्क कंपनी की शेष हिस्सेदारी भी खरीदना चाहते हैं। कंपनी ने आगे कहा, 'मस्क वर्तमान में कंपनी में 9 फीसदी से अधिक शेयरों के मालिक हैं। वो कंपनी के सबसे बड़े शेयर धारक हैं। उन्होंने बुधवार को कंपनी को एक पत्र लिखा, जिसमें ट्विटर के शेष बचे शेयर खरीदने का प्रस्ताव दिया।'

'फ्री स्पीच' के पक्षधर

बताया जाता है कि ये दुनिया के सबसे अमीर शख्स की तरफ से ट्विटर के लिए लगाई गई सर्वश्रेष्ठ कीमत और अंतिम प्रस्ताव है। मस्क ने फाइलिंग में कहा, 'मैंने ट्विटर में निवेश किया है।क्योंकि, मैं दुनिया भर में 'फ्री स्पीच' (Free Speech) के लिए इसके (ट्विटर के) एक बड़े मंच बनने की क्षमता में विश्वास करता हूं। मेरा मानना है, कि फ्री स्पीच लोकतंत्र के लिए सामाजिक अनिवार्यता है।' मस्क आगे कहते हैं, 'हालांकि, अपना निवेश करने के बाद से मुझे एहसास हुआ है कि कंपनी न तो पनपेगी और न ही अपने मौजूदा स्वरूप में इस सामाजिक अनिवार्यता को पूरा करेगी। ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story