TRENDING TAGS :
Bank Holiday in May 2024: जल्दी निपटा लें जरूरी काम, मई में बैंकों में छुट्टियों की भरमार
Bank Holiday in May 2024: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से छुट्टियों की जारी कैलेंडर के अनुसार मई में कुल 14 दिन बैंकों में अवकाश रहने की वजह से कामकाज नहीं होगा।
Bank Holiday in May 2024: अप्रैल माह अगले कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाएगा और साल के पांचवे माह यानी मई की शुरुआत हो जाएगी। इस माह बैंकों में 14 दिन का अवकाश रहेगा। अवकाश के दौरान बैंकों में कामकाज न होने से आम जनमानस को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर कुल आठ दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं मई में 4 रविवार और 2 शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान बैंकों की ऑनलाइन और एटीएम सर्विस चालू रहेगी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से छुट्टियों की जारी कैलेंडर के अनुसार मई में कुल 14 दिन बैंकों में अवकाश रहने की वजह से कामकाज नहीं होगा। इसमें चार रविवार और 2 दिन शनिवार की साप्ताहिक छुट्टी शामिल है। अन्य छह दिन क्षेत्रवार उत्सवों, लोकसभा चुनाव और राष्ट्रीय त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग के दौर में बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिए पैसे का लेन-देन किया जा सकेगा।
मई में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
-एक मई-महाराष्ट्र दिवस- महाराष्ट्र में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
-5 मई-रविवार- साप्ताहिक अवकाश
-7 मई-लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान-अलग-अलग राज्यों में बैंकों में अवकाश।
-8 मई-रवींद्रनाथ टैगोर जयंती- बैंकों में छुट्टी रहेगी।
-10 मई-अक्षय तृतीया- बैंक बंद रहेंगे।
-11 मई-शनिवार की छुट्टी-बैंकों में अवकाश।
-12 मई-रविवार साप्ताहिक अवकाश- बैंक बंद रहेंगे।
-13 मई-लोकसभा के चौथे चरण का मतदान-अलग-अलग राज्यों में बैंकों में अवकाश।
-16 मई-सिक्किम स्टेट डे-सभी बैंक बंद रहेंगे।
-19 मई-रविवार साप्ताहिक अवकाश- बैंकों में छुट्टी रहेगी।
-20 मई-लोकसभा के पांचवें चरण का मतदान-अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
-23 मई-बुद्ध पूर्णिमा- बैंकों में अवकाश रहेगा।
-25 मई-चौथे शनिवार- बैंकों में अवकाश रहेगा।
-26 मई-रविवार साप्ताहिक अवकाश- बैंक बंद रहेंगे।