×

Gold-Silver Price: सोना-चांदी हुआ बहुत सस्ता, फटाफट चेक करें रेट

आने वाले दिनों में सोने के दाम में बड़ी तेजी लौटने की उम्मीद है। अगर सोने में निवेश का प्लान बना र हैं तो अच्छा मौका है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 26 April 2021 6:36 AM GMT
There has been no change in the prices of gold  today amidst the continuous fluctuations in the prices of gold and silver.
X

सांकेतिक तस्वीर, ( साभार-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: शादी-विवाह के इस सीजन में सोने के गहने खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज है। सोमवार को 22 कैरेट सोने का दाम (Gold Price Today) 44,930 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।एक दिन पहले यानी रविवार को यह 44,940 रुपये प्रति दस ग्राम पर था।

इसी प्रकार, 24 कैरेट सोने का भाव 45,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा है। वहीं, चांदी (Silver) के दामों में भी सोमवार (Monday)को मामूली गिरावट देखने को मिली है। चांदी 68,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर है जबकि रविवार को इसका भाव 68,800 रुपये पर था।

प्रमुख शहरों में सोने के दाम

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। के प्रमुख शहरों में सोने के दाम की बात की जाए तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट वाला सोना 46,230 रुपये प्रति दस ग्राम जबकि 24 कैरेट सोना 50,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर है. कोलकाता में 22 कैरेट तथा 24 कैरेट सोने का भाव क्रमश: 47,420 और 49,690 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं, चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का दाम 44,750 रुपये और 24 कैरेट का दम 48,820 रुपये प्रति दस ग्राम है।

सांकेतिक तस्वीर, ( साभार-सोशल मीडिया)

चांदी की बात करें तो दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में कीमती धातु 68,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर है जबकि चेन्नई में यह 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली सर्राफा बाजार में मांग सुस्त पड़ने से सोना मामूली 24 रुपये घटकर 47,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया। सोने का भाव मामूली बढ़कर 1,784 डालर प्रति औंस और चांदी का भाव 26.05 डालर प्रति औंस पर रहा।

निवेश का बढ़िया अवसर

सोने की कीमत में फिलहाल गिरावट है, लेकिन आने वाले दिनों में सोने के दाम में बड़ी तेजी लौटने की उम्मीद है। अगर आप सोने में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। सोना वर्तमान में अपने उच्चतम स्तर से 10000 रुपए तक गिर चुका है। अगस्त 2020 में सोना अपने उच्चतम स्तर 57000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। जबकि 20 अप्रैल 2021 को सोने की कीमत 46756 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story