×

Train Cancelled: रेलवे पर मौसम की मार, कोहरे के चलते कैंसिल हुईं 1155 ट्रेन, ऐसे पाएं ऑनलाइन रिफंड

Train Cancelled Today: देशभर के कई राज्यों में छाए कोहरे की वजह से भारतीय रेलवे ने आज कुल 1155 ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancelled) कर दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 26 Jan 2022 11:16 AM IST
Train Cancelled
X

भारतीय रेलवे (फोटो साभार- ट्विटर) 

Train Cancelled Today: देशभर के कई राज्यों में कोहरे की घनी चादर बिछी हुई है, जिसका असर रेलवे पर भी पड़ रहा है। अब कोहरे की वजह से भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने देश भर में 1155 ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancelled) कर दिया है। कोरोना वायरस काल में रेलवे की ओर से कम ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है, ऐसे में अब खराब मौसम भी ट्रेनों के परिचालन को प्रभावित करने लगा है। अचानक ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बता दें कि आज भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जो ट्रेनें कैंसिल की हैं, उनमें ज्यादातर उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम के रूट पर चलने वाली ट्रेनें हैं। इसके अलावा रेलवे की ओर से 14 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल भी किया गया है। ऐसे में अगर आप भी आज कहीं ट्रैवल करने वाले हैं तो उससे पहले अपने ट्रेन के स्टेटस के बारे में जरूर जान लें, ताकि आपको निराशा ना हाथ लगे। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी रेलवे ने 458 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था।

ऐसे चेक करें अपने ट्रेन का स्टेटस

अपने ट्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी पाने के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes विजिट कर सकते हैं। यहां पर आपको बस अपने ट्रेन का नंबर डालना होगा और जानकारी सामने आ जाएगी। इसके अलावा आप NTES app पर भी ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

इस तरीके से आएगा ऑटोमेटिक रिफंड

ट्रेन कैंसिल होने पर पाएं ऑनलाइन रिफंड (Online Refund) किसी भी वजह से ट्रेन कैंसिल होने के बाद यात्रियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी होती है टिकट का रिफंड पाना। लेकिन अगर आपने ई-टिकट (e-Ticket) करवाया है और ट्रेन कैंसिल हो जाता है तो आपको ऑटोमेटिक ही ई-टिकट का पैसा रिफंड कर दिया जाता है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story