×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Union Budget 2022 : मोदी सरकार का डिजिटलाइजेशन पर जोर, यूनिवर्सिटी,करेंसी, ई-पासपोर्ट, पोस्ट ऑफिस, किसानी तक सब डिजिटल

वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज देश का आम बजट (Budget 2022) पेश करने वाली हैं। इस बजट में मध्यवर्ग (Middle Class) को टैक्स (Tax) में कितनी राहत मिलेगी।

aman
By aman
Published on: 1 Feb 2022 9:44 AM IST (Updated on: 1 Feb 2022 1:39 PM IST)

Union Budget 2022 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 01 फरवरी 2022 को आम बजट पेश किया। केन्द्रीय वित्त मंत्री ने बजट 2022 के दौरान कई महत्वपूर्ण ऐलान किए। इनमें से एक है डिजिटल माध्यम। इस बजट में अगर आप गौर करें तो केंद्र सरकार की ओर से डिजिटलाइजेशन पर खासा जोर दिया गया है। इस के तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से इस साल डिजिटल करेंसी लॉन्च की जाएगी। इसी तरह, डिजिटल यूनिवर्सिटी की भी स्थापना की जाएगी। दूसरी तरफ, स्किल डेवलपमेंट और आजीविका के लिए डिजिटल इकोसिस्टम लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि इस साल से देश में ई-पासपोर्ट भी मिलने लगेंगे। किसानों को भी डिजिटल सेवाएं मिलेंगी। इस लिहाज से देखें तो मोदी सरकार का पूरा जोर 'डिजिटल भारत' की दिशा में बढ़ता दिख रहा है। जहां छात्र से लेकर किसान तक सबको डिजिटल माध्यम से जोड़ने की कोशिश की गई है।

आज बजट भाषण प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जो है डिजिटल करेंसी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से इस साल डिजिटल करेंसी लॉन्च की जाएगी। बता दें, कि यह ब्लॉकचेन आधारित करेंसी होगी। वित्त मंत्री ने अपने बजटीय भाषण में कहा, कि 'ब्लॉक चेन सहित अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल करेंसी जारी की जाएगी। यह 2022-23 के शुरुआत में जारी होगी। इससे अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा, कि डिजिटल वर्चुअल एसेट पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगेगा।'

डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना

वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए एक डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। यूनिवर्सिटी में पर्सनलाइज्ड लैंग्वेज यानी लोकल भाषा में ICT(इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) फॉर्मेट पर शिक्षा मिलेगी।'

आजीविका के लिए डिजिटल इकोसिस्टम

साथ ही वित्त मंत्री ने आगे कहा, 'स्किल डेवलपमेंट और आजीविका के लिए डिजिटल इकोसिस्टम लॉन्च किया जाएगा। इसका उद्देश्य ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से नागरिकों को स्किल स्किल और अपस्क्लि प्रदान करना होगा। इसके अलावा नौकरियों और अवसरों को खोजने के लिए API आधारित स्किल क्रेडेंशियल और पेमेंट लेयर्स भी होंगे।'

मिलेंगे ई-पासपोर्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में ऐलान किया, कि 'इस साल से देश में ई-पासपोर्ट मिलने लगेंगे। उनमें चिप लगी होंगी। ई-पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही, वहां पर नई तकनीक आधारित पासपोर्ट सेवाओं को मुहैया कराने के लिए एलोकेशन किया जाएगा।'

पोस्ट ऑफिस भी डिजिटल

पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर संभव होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया, कि 'पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर हो सकेगा। डाकघर कोर बैंकिंग सेवा के तहत आएंगे। साथ ही 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत की जाएगी। वर्ष 2022 से डाकघरों में डिजिटल बैंकिंग पर कामकाज किया जाएगा। डाकघरों में ATM की सुविधा उपलब्ध होगी।'

किसानों को डिजिटल सेवाएं मिलेंगी

वित्त मंत्री ने आगे कहा, कि 'किसानों को आने वाले समय में डिजिटल सेवाएं दी जाएगी। भारत में गरीबी मिटाने के लक्ष्य पर पुरजोर काम किया जाएगा। ड्रोन के जरिए कृषि क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा। 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंगे।'

स्कूली बच्चों के लिए भी डिजिटल व्यवस्था

निर्मला सीतारमण ने कहा, कि कोरोना के चलते हुए बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को ध्‍यान में रखते हुए '1 क्लास 1 टीवी चैनल' की गिनती 12 से बढ़ाकर 200 तक की जाएगी। इसके अलावा शिक्षकों को डिजिटल टूल्‍स से लैस किया जाएगा। ताकि, वे क्षेत्रीय भाषा में वर्ल्‍ड क्‍लास शिक्षा बच्‍चों काे दे सकें। क्षेत्रीय भाषाओं में कक्षा 1 से 12 तक के लिए फ्री टीवी चैनल की गिनती बढ़ाकर 200 तक की जाएगी।

Live Updates

  • 1 Feb 2022 10:40 AM IST

    कैबिनेट मीटिंग खत्म, थोड़ी देर में लोकसभा में बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण

  • 1 Feb 2022 10:26 AM IST

    संसद पहुंचे पीएम मोदी, बजट पर कैबिनेट मीटिंग शुरू (PM Modi reaches Parliament cabinet meeting on budget)

  • 1 Feb 2022 10:04 AM IST

    क्या कहा वित्त राज्य मंत्री ने?

    वहीं, इस बजट पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बोले, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार समावेशी बजट पेश करेंगी। इससे समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा। आज के बजट से सभी क्षेत्रों जिनमें किसानों सहित अन्य वर्ग को उम्मीदें रखनी चाहिए।

  • 1 Feb 2022 10:02 AM IST

    आज दूसरी बार पेश होगा पेपरलेस बजट

    बता दें, कि यह दूसरा मौका होगा जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिना कागज के संसद में बजट भाषण पढ़ेंगी। इससे पहले पिछले साल यानी वर्ष साल 2021 में भी उन्होंने पेपरलेस बजट पेश किया था।

  • 1 Feb 2022 9:58 AM IST

    आम बजट से पहले शेयर बाजार उछला

    Share Market Today: आम बजट पेश होने से ठीक पहले आज शेयर बाजार में बड़ा उछाल देखने को मिला। एनएसई का सेंसेक्स 582.85 अंक ऊपर चढ़कर 58,597.02 पर खुला। जबकि, एनएसई का निफ्टी 156.20 अंकों की बढ़त के साथ 17496.05 पर खुला।  

  • 1 Feb 2022 9:56 AM IST

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार चौथी बार बजट पेश करेंगी। साल 2020-2021 में उन्होंने करीब 2 घंटे 42 घंटे का बजट भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोडा था। आशा है कि चुनावी माहौल के बीच वित्त मंत्री का इस बार का बजट भाषण भी लंबा हो सकता है। 

  • 1 Feb 2022 9:53 AM IST

    आज सुबह करीब 8.15 बजे वित्त मंत्री सीतारमण अपने आवास से निकलीं। इसके बाद सुबह 9 बजे वो बजट ब्रीफकेस के साथ नॉर्थ ब्लॉक से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद 10 बजे निर्मला सीतारमण बजट ब्रीफकेस के साथ संसद भवन पहुंचेंगी। इसके बाद संसद भवन में केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक होगी। इस बैठक में बजट को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी। जिसके बाद 11 बजे बजट पेश होगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण देंगी। 



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story