×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Gold Silver Price 11 October 2023: सोना 300 रुपये अधिक उछला, चांदी रही स्थिर; खरीदने से पहले चेक रहें नए रेट्स

UP Gold Silver Price 11 October 2023: सर्राफा बाजार में हर दिन सोना चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी वाले भाव जारी किये जाते हैं। यह दाम जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं।

Viren Singh
Published on: 11 Oct 2023 12:00 AM GMT (Updated on: 11 Oct 2023 12:00 AM GMT)
UP Gold Silver Price
X

UP Gold Silver Price (सोशल मीडिया)  

UP Gold Silver Price Today 11 October 2023: बीते कई दिनों राहत देने के बाद एक बार फिर यूपी में सोना चांदी के भाव ने तेजी आई है, जो कि लोगों के लिए एक बड़ा झटका है। प्रदेश में 11 अक्टूबर को सोना चांदी के नए भाव जारी हो गए हैं। बुधवार को सूबे में सोना के भाव में जोरदार की तेजी आई है। सोना 300 रुपये महंगा हुआ, जिसके बाद यह 58 हजार रुपये के पास पहुंच गया है। वहीं, चांदी के भाव स्थिर हैं, जिसके बाद यह 72 हजार रुपये पार चल रही है। ऐसे में अगर आप बाजार से सोना चांदी लेने जा रहे हैं तो आज आपको बाजार में अधिक दाम खर्च करने पड़ेंगे।

सोना 300 रुपये से अधिक हुआ महंगा

लखनऊ सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना महंगा हुआ है। 24 कैरेट सोना 330 बढ़कर 58,680 रुपये 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट सोना 300 रुपये उछलकर 53,800 रुपए 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले मंगलवार को 24 कैरेट सोना 58,350 रुपये 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 53,500 रुपए 10 ग्राम पर था।

चांदी रही स्थिर

एक ओर सोना जहां महंगा हुआ तो वहीं चांदी के भाव में स्थिर है। मगंलवार को 500 रुपये की तेजी के बाद बुधवार को यह 72,600 रुपये किलो पर है। इससे पहले मंगलवार को यह भी इस भाव पर है।

अन्य शहरों में सोने के ताजा भाव

कानपुर

53,800 (22 कैरट)

58,680 (24 कैरट)

आगरा

53,800 (22 कैरट)

58,680 (24 कैरट)

नोएडा

53,800 (22 कैरट)

58,680 (24 कैरट)

गाजियाबाद

53,800 (22 कैरट)

58,680 (24 कैरट)

वाराणसी

53,800 (22 कैरट)

58,680 (24 कैरट)

मथुरा

53,800 (22 कैरट)

58,680 (24 कैरट)

ऐसा पता होगा सोना चांदी का सही रेट्स

सर्राफा बाजार में हर दिन सोना चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी वाले भाव जारी किये जाते हैं। यह दाम जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से गोल्ड सिल्वर के रेट जारी नहीं किये जाते हैं। अगर किसी ग्राहक को सोना-चांदी का सही भाव जानना है तो उसको अपने शहर के सर्राफा बाजार से संपर्क करना होगा। वहीं, लोग सोने के भाव घर बैठे भी पता कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ देर में SMS के माध्मय से नए रेट्स मिल जाएंगे।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story