TRENDING TAGS :
UP Gold Silver Price Today: सोने के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए आपके शहर में किस भाव पर बिक रहा 10 ग्राम गोल्ड
UP Gold Silver Price Today: MCX पर सुबह के सौदों में सोने की कीमत आज उच्च और परीक्षण 61,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर हुई। कमोडिटी बाजार के खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर सोना के भाव 61,319 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो कि इसका उच्च स्तर था।
UP Gold Silver Price Today 04 MAY 2023: यूएस फेड द्वारा बुधवार को नीतिगत दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी होते ही घरेलू बाजार में सोना की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ा दिया है तो वहीं चांदी भी आसमान को छू रही है। गुरुवार को यूपी सर्राफा बाजार में सोना 540 रुपए महंगा होकर 62 हजार के पार पहुंच गया है, जोकि इसका अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। वहीं, चांदी 300 रुपए महंगी होकर 77 हजार के पार कारोबार रही है। देश में शादियों की सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कीमती आभूषण के भावों का आसमान छूना लोगों के लिए काफी चिंता का विषय है। यह भाव शादी वाले घरों का बजट बिगड़ा सकते हैं। अगर आप बाजार सोना चांदी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके भाव न्यूजट्रैक से पता कर लें, क्योंकि सोना चांदी के भाव में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
लखनऊ में सोने का भाव
सर्राफा बाजार के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में गुरुवार को 24 और 22 कैरेट सोने के भाव में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। शहर में 24 कैरेट सोना 540 रुपये महंगा होकर 62,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इसके अलावा 22 कैरेट सोना 500 रुपये बढ़कर 57,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले बुधवार को शहर में 24 कैरेट सोना 61,790 रुपए और 22 कैरेट सोना 56,650 रुपये पर था।
लखनऊ में चांदी का दाम
लखनऊ में सोने के साथ साथ चांदी भी महंगी हुई है। शहर में 999 शुद्धता वाली चांदी 300 रुपये महंगी होकर 77,100 रुपये प्रतिकिलो पर ट्रेंड कर रही है। इससे पहले लखनऊ में बुधवार को चांदी का भाव 76,800 रुपये प्रति किलो पर था।
MCX पर सोने के भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह के सौदों में सोने की कीमत आज उच्च और परीक्षण 61,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर हुई। कमोडिटी बाजार के खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर सोना के भाव 61,319 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो कि इसका उच्च स्तर था।
सोना चांदी के भाव पर विशेषज्ञ का मत
मोतीलाल ओसवाल के अमित सजेजा ने कहा कि निकट अवधि में एमसीएक्स सोने की कीमत 62,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जाने की उम्मीद है, जो कि इसके वर्तमान जीवनकाल के उच्च स्तर को तोड़ रहा है। चांदी की कीमत 61,371 रुपए से लेकर 78,500 प्रति किलोग्राम तक जाने की उम्मीद है। चांदी कीमतों के नए शिखर पर चढ़ रही है।
यूपी के अन्य जिलों में सोने के भाव
कानपुर
57,150 (22 कैरट)
62,330 (24 कैरट)
77,100 (चांदी)
आगरा
57,150 (22 कैरट)
62,330 (24 कैरट)
77,100 (चांदी)
नोएडा
57,150 (22 कैरट)
62,330 (24 कैरट)
77,100 (चांदी)
गाजियाबाद
57,150 (22 कैरट)
62,330 (24 कैरट)
77,100 (चांदी)
वाराणसी
57,150 (22 कैरट)
62,330 (24 कैरट)
77,100 (चांदी)
मथुरा
57,150 (22 कैरट)
62,330 (24 कैरट)
77,100 (चांदी)
सोना लेते वक्त इन बातों का रखें विशेष ख्याल
यूपी सहित भारत की सर्राफा बाजार में जारी हुए सोना चांदी के भाव सांकेतिक दाम होता है। इसमें GST व अन्य किसी भी प्रकार का कोई कर नहीं लगा होता है। इसलिए कीमती आभूषण का सही रेट की जानकारी सर्राफा बाजार से पता चलती है कि 10 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी का कि7तना दाम है। सर्राफा मार्केट से सोना लेते वक्त इसमें हॉलमार्क जरुर देखें। हॉलमार्क से सोने की शुद्धता और असलियत की पहचान होती है। ग्राहक चाहें तो सोने की शुद्धता को पता करने के लिए बीआईएस केयर एप की भी मदद ले सकते हैं।
मिस्ड कॉल से जानें सोने के भाव
इसके अलावा ग्राहक सोना के भाव की जानकारी फोन से भी पता सकते हैं। 22 कैरेट और 11 कैरेट सोने का भाव जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके देते ही कुछ ही देर में SMS के जरिये भाव पता चल जाएंगे। वहीं, चाहें तो कीमती आभूषण के दाम के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर पता कर सकते हैं।