×

UP Gold Silver Price Today: वेडिंग सीजन में आज सोना-चांदी महंगा या सस्ता, फटाफट जानें यहां

UP Gold Silver Price Today: घरेलू वायदा बाजार MCX पर सोने का भाव 109 रुपए बढ़कर होकर 61036 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जानिए लखनऊ में किस भाव पर सोना आज कारोबार कर रहा है।

Viren Singh
Published on: 9 May 2023 5:16 PM IST
UP Gold Silver Price Today: वेडिंग सीजन में आज सोना-चांदी महंगा या सस्ता, फटाफट जानें यहां
X
Share Market Update Today (सोशल मीडिया)

UP Gold Silver Price Today 09 MAY 2023: अगर आप अपने घर की शादी के लिए बाजार से सोना और चांदी को खरीदने का जा रहे हैं तो फटाफट इसके ताजा भाव जान लीजिए कि सोना चांदी महंगा हुआ है या फिर सस्ता। यूपी सहित भारतीय सर्राफा बाजार में 09 मई को सोना चांदी के लेटेस्ट रेट्स जारी हो गए हैं। बाजार में मंगलवार को फिर लोगों को सोना चांदी के भाव से झटका मिला है। सर्राफा बाजार में सोना महंगा होकर 61 हजार के पार चला गया है। वहीं, चांदी महंगी होकर 77 हजार के पार आज ट्रेंड कर रही है।

राष्ट्रीय पर सोना चांदी के दाम

मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार MCX पर सोने का भाव 109 रुपए बढ़कर होकर 61036 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है, जबकि MCX पर चांदी भी 170 रुपए मंहगी हुई है और यह 77255 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही है।

यूपी में आज इस भाव पर गोल्ड एंड सिल्वर

वहीं, बात अगर यूपी के सर्राफा बाजार की करें तो यहां पर मंगलवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना 100 रुपये महंगा हुआ है। 24 कैरेट सोना 100 रुपए बढ़कर 62 हजार पर आ गया है। 22 कैरेट सोना 100 रुपये महंगा होकर 56,850 रुपये 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि चांदी का भाव स्थिर होकर 78,100 रुपये प्रतिकिलो है। यही रेट यूपी के अधिकांश जिलों में है।

सोने लेते वक्त दें इन बातों का ध्यान

आपको बता दें कि सर्राफा बाजार में सोना चांदी के जारी हुए दाम सांकेतिक होते हैं। इसमें GST व अन्य किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगा होता है। ग्राहक को सोना चांदी के सही रेट के लिए सर्राफा बाजार से संपर्क करना होगा। सर्राफा मार्केट से सोना लेते वक्त हॉलमार्क जरुर देखें। हॉलमार्क सोने की शुद्धता और असलियत की पहचान करता है। सोने की शुद्धता को पता करने के लिए लोग बीआईएस केयर एप की भी मदद ले सकते हैं।

मिस्ड कॉल से जानें सोने के भाव

ग्राहक सोने के भाव को फोन से भी पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 11 कैरेट सोने के भाव 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर पता कर सकते हैं। इसके अलावा www.ibja.co या ibjarates.com पर भी सोना व चांदी के लेटेस्ट रेट्स पता कर सकते हैं।



Viren Singh

Viren Singh

Next Story