×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gold Silver Price Today: सोना चांदी के भाव में आया उछाल, जानिए आपके शहर में किस भाव पर पहुंचा 24 कैरेट गोल्ड?

Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार में प्रति दिन सोना चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी के रेट जारी किए जाते हैं।

Viren Singh
Published on: 19 Dec 2023 7:05 AM IST
Gold Silver Price Today
X

Gold Silver Price Today (सोशल मीडिया) 

Gold Silver Price Today 19 December 2023: शादियों का सीजन कुछ वक्त के लिए थम गया है, लेकिन सोना चांदी का भाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी में 19 दिसंबर को सोना चांदी के दाम में तेजी आई है। सूबे में मंगलवार को सोना 100 रुपये से अधिक महंगा हुआ है तो वहीं चांदी के भाव 300 रुपये की तेजी आई है। ऐसे में अगर आप सर्राफा बाजार से कीमती आभूषण देखने जा रहे हैं तो आज अधिक दाम खर्च करने पड़ सकते हैं।

सोना प्रति 10 ग्राम 110 रुपये हुआ महंगा

लखनऊ के सर्राफा बाजार में सोना तेज हुआ है। मंगलवार को 24 कैरेट सोना 110 रुपये मंहगा होकर 62,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 100 रुपये तेज होकर 57,550 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले सोमवार को 24 कैरेट सोना 62,660 रुपए और 22 कैरेट सोना 57,450 रुपये 10 ग्राम पर था।

चांदी 300 रुपये हुई महंगी

लखनऊ सर्राफा बाजार में चांदी के भाव भी तेज हुए हैं। मंगलवार को चांदी 300 रुपये किलो महंगी हुई है। इसके बाद यह 78 हजार रुपये किलो पर आ गई है। इससे पहले सोमवार को चांदी का भाव 77,700 रुपये किलो पर थी।

अन्य शहरों में सोने के लेटेस्ट भाव

कानपुर

57,550 (22 कैरट)

62,770 (24 कैरट)

आगरा

57,550 (22 कैरट)

62,770 (24 कैरट)

नोएडा

57,550 (22 कैरट)

62,770 (24 कैरट)

गाजियाबाद

57,550 (22 कैरट)

62,770 (24 कैरट)

वाराणसी

57,550 (22 कैरट)

62,770 (24 कैरट)

मथुरा

57,550 (22 कैरट)

62,770 (24 कैरट)

अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी के जारी होते हैं रेट

बता दें कि सर्राफा बाजार में प्रति दिन सोना चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी के रेट जारी किए जाते हैं। यह भाव जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। ऐसे में अगर किसी ग्राहक को सोना-चांदी के सही रेट जनाना है तो उसको अपने शहर के सर्राफा बाजार से पता करना होगा। हालांकि शनिवार और रविवार को सर्राफा बाजार छुट्टी होने की वजह से इसके भाव जारी नहीं किये जाते हैं।



\
Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story