Gold Silver Price 21 Nov 2023: सोना हुआ सस्ता, चांदी रही स्थिर, खरीदने से पहले चेक कर लें यहां नए रेट्स

Gold Silver Price 21 Nov 2023: लखनऊ सर्राफा बाजार में मंगलवार को 24 कैरेट सोना 50 रुपये टूटा है। इसके बाद यह 61,790 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है।

Viren Singh
Published on: 21 Nov 2023 12:00 AM GMT (Updated on: 21 Nov 2023 5:49 AM GMT)
Gold Silver Price 21 Nov 2023: सोना हुआ सस्ता, चांदी रही स्थिर, खरीदने से पहले चेक कर लें यहां नए रेट्स
X

Gold Silver Price 21 Nov 2023: यूपी सर्राफा बाजार में 21 नवंबर को कीमती आभूषण सोना चांदी की लेटेस्ट कीमतें जारी हो गई हैं। मंगलवार को प्रदेश में औसत सोने के भाव में कुछ पैसों की कटौती हुई है, जबकि चांदी के भाव स्थिर हैं। आज सोना प्रति 10 ग्राम 50 रुपये कम हुआ है, जिसके बाद यह 61 हजार पार पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं चांदी 76 हजार रुपये पर कारोबार कर रही है। अगर आज सर्राफा बाजार से सोना चांदी को खरीदने जा रहे हैं तो अधिक दाम खर्च करने पड़ेंगे। देश में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में इसके भाव जोरदार की गिरावट न होना लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

सोना 50 रुपये टूटा

लखनऊ सर्राफा बाजार में मंगलवार को 24 कैरेट सोना 50 रुपये टूटा है। इसके बाद यह 61,790 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना भी 50 रुपये टूटा है और यह 56,650 रुपए 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले सोमवार को शहर में 24 कैरेट सोने का भाव 61,840 रुपए और 22 कैरेट सोने का भाव 56,700 रुपये 10 ग्राम पर था।

चांदी स्थिर

लखनऊ आज दूसरा दिन है, जब चांदी के भाव स्थिर हैं। रविवार को सस्ती होने के बाद सोमवार और मगंलवार को चांदी के भाव रुके हुए हैं, जिसके बाद यह 76000 रुपये पर है।

अन्य जिलों में सोने के भाव

कानपुर

56,650 (22 कैरट)

61,790 (24 कैरट)

आगरा

56,650 (22 कैरट)

61,790 (24 कैरट)

नोएडा

56,650 (22 कैरट)

61,790 (24 कैरट)

गाजियाबाद

56,650 (22 कैरट)

61,790 (24 कैरट)

वाराणसी

56,650 (22 कैरट)

61,790 (24 कैरट)

मथुरा

56,650 (22 कैरट)

61,790 (24 कैरट)

मिस्ड कॉल से जानिए सोने के दाम

बुलियन मार्केट में प्रति दिन सोना चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी के रेट जारी किए जाते हैं। यह भाव जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। ऐसे में अगर किसी ग्राहक को सोना-चांदी के सही रेट जनाना है तो उसको अपने शहर के सर्राफा बाजार से पता करना होगा। इसके अलावा लोग चाहें तो मिस्ड कॉल से सोने के भाव पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना होगा। कुछ ही देश में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story