×

Vegetable Price Today: हरी धनिया के घटे भाव घटने से खाने में आए सुगंध, कई सब्जियां अभी भी महंगी, जानें आज के रेट्स

UP Vegetable Price Today: मंडी में हरी मिर्च, अदरक और लहसुन के भाव 80 रुपए किलो से अधिक पर बिक रहे हैं। लहसुन 200 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं प्रदेश की मंडियों में कुछ सब्जियों के भाव में गिरावट भी आई है।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 7 Nov 2023 6:30 AM IST (Updated on: 7 Nov 2023 6:30 AM IST)
UP Vegetable Price Today
X

UP Vegetable Price Today (सोशल मीडिया)  

Vegetable Price Today: धनतेरस दिवाली जैसे कई बड़े त्योहार दरवाजे पर आकर खड़े हैं, लेकिन यूपी वालों को सब्जी के महंगाई से अभी भी राहत नहीं मिली है। त्योहारी सीजन होने की वजह से पहले से सूबे के लोगों को बजट बढ़ा हुआ है, ऊपर से सब्जियां की महंगाई ने इस बजट में आग लगा दी है। बीते एक महीने से हरी सब्जियों के भाव से लोग पहले से ही परेशान है कि ऊपर से प्याज भाव ने भी दोहरी मार दे दी। नवरात्रि से यूपी सहित देश के विभिन्न हिस्सों में प्याज के भाव में वृद्धि का दौर जारी है। लखनऊ में प्याज बढ़कर 70 किलो बिक रहा है, जबकि कई हिस्सों में यह 80 रुपये किलो पर पहुंच गया है। इससे पहले प्रदेश में प्याज का भाव 20 से 30 रुपये किलो पर था। वहीं, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन के भाव भी लोगों को काफी परेशान किए हुए हैं।

हरी धनिया इस भाव पर पहुंची

मंडी में हरी मिर्च, अदरक और लहसुन के भाव 80 रुपए किलो से अधिक पर बिक रहे हैं। लहसुन 200 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं प्रदेश की मंडियों में कुछ सब्जियों के भाव में गिरावट भी आई है। इसमें हरी धनिया शामिल है। धनिया के दाम गिरकर 50 से 60 रुपये किलो पर बिक रही है, जबकि इससे पहले यह 200 रुपये किलो पर बिक रही थी। वहीं, परवल, मिर्च, शिमला मिर्च भी 80 रुपये में किलो मंडी में बिका रहा है। कुल मिलाकर लोगों को त्योहारी सीजन में सब्जी के भाव से झटका मिल रहा है। इस वजह से प्रदेश से लोगों का आर्थिक बजट तो खराब ही हो रहा है, साथ खाने का स्वाद भी बिगड़ा हुआ है। अगर आप आज सब्जी लेने जा रहे हैं तो एक बार इसके भाव जरूरत देख लें।

लखनऊ में सब्जी के भाव

सब्जी का नाम--- थोक भाव प्रतिकिलो

लौकी- 12 रुपये किलो

सेम-20 रुपये किलो

भिंडी-15 रुपये किलो

तरोई- 20 रुपये किलो

कद्दू-15 रुपये किलो

परवल- 40 रुपये किलो

करेला-15 रुपये किलो

लहसुन- 120 रुपये किलो

प्याज 55 रुपये किलो

नीबू -40 रुपये किलो

धनिया-30 रुपये किलो

शिमला- 30 रुपये किलो

खीरा- 20 रुपये किलो

कटहल- 50 रुपये किलो

बीन- 40 रुपये किलो

घुइयां- 12 रुपये किलो

हरी मिर्च 40 रुपये किलो

अदरक-80 रुपये किलो

फूल गोभी- 15 रुपये/प्रति पीस

टमाटर 20 रुपये किलो

पालक-15 रुपये किलो

गाजर-30 रुपये किलो

आलू -15 रुपये किलो

बैगन - 20 रुपये किलो

कानपुर में सब्जी का भाव

कानपुर में सब्जी के भाव

सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव

शिमला मिर्च किलोग्राम / पीसी ₹ 44 ₹ 51 - 56 ₹ 53 - 73

करेला किलो/पीसी ₹ 32 ₹ 37 - 41 ₹ 38 - 53

लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 22 ₹ 25 - 28 ₹ 26 - 36

पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 19 ₹ 22 - 24 ₹ 23 - 31

गाजर किलो/पीसी ₹ 32 ₹ 37 - 41 ₹ 38 - 53

फूलगोभी किलोग्राम/पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46

अरबी के पत्ते (तारो के पत्ते) किग्रा / पीसी ₹ 12 ₹ 14 - 15 ₹ 14 - 20

धनिया पत्ती किग्रा / पीसी ₹ 10 ₹ 12 - 13 ₹ 12 - 17

बैंगन किलोग्राम / पीसी ₹ 23 ₹ 26 - 29 ₹ 28 - 38

लहसुन किलो/पीसी ₹ 156 ₹ 179 - 198 ₹ 187 - 257

अदरक किलोग्राम / पीसी ₹ 97 ₹ 112 - 123 ₹ 116 - 160

हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 50 ₹ 58 - 64 ₹ 60 - 83

नींबू किग्रा/पीसी ₹ 65 ₹ 75 - 83 ₹ 78 – 107

आम किलो/पीसी ₹ 71 ₹ 82 - 90 ₹ 85 - 117 ₹

भिंडी किग्रा/पीसी ₹ 39 ₹ 45 - 50 ₹ 47 - 64

प्याज बड़ा किलो/पीसी ₹ 60 ₹ 69 - 76 ₹ 72 - 99

प्याज छोटा किलो/पीसी ₹ 131 ₹ 151 - 166 ₹ 157 - 216

केला (कच्चा केला) किग्रा / पीसी ₹ 9 ₹ 10 - 11 ₹ 11 - 15

आलू किलो/पीसी ₹ 34 ₹ 39 - 43 ₹ 41 - 56

कद्दू किलो/पीसी ₹ 23 ₹ 26 - 29 ₹ 28 - 38

मूली किग्रा/पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46

तरोई किलो/पीसी ₹ 31 ₹ 36 - 39 ₹ 37 - 51

पालक किलो/पीसी ₹ 15 ₹ 17 - 19 ₹ 18 - 25

टमाटर किलो/पीसी ₹ 29 ₹ 33 - 37 ₹ 35 - 48



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story