×

UP Vegetables Price 24 September: सब्जी के भाव से मिलेगी जल्द रहा राहत, जानिए आज क्या हैं आपके शहर में हरी सब्जी, प्याज और आलू के दाम

UP Vegetables Price Today 24 September 2023: लखनऊ में थोक सब्जी विक्रेता कहना है कि जल्दी लोगों को बढ़ी हुई सब्जियों के भाव से लोगों को राहत मिलेगी,क्योंकि मंडी में सब्जियां आना शुरू हो चुकी हैं।

Viren Singh
Published on: 24 Sep 2023 3:00 AM GMT
UP Vegetables Price
X

UP Vegetables Price 24 September 2023 (सोशल मीडिया) 

UP Vegetables Price 24 September 2023: सब्जी है या फिर सोना...कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। यूपी के लोगों के दिमाग यही बात इस वक्त आ रही होगी। प्रदेश में आज भी अधिकांश सब्जियां महंगे भाव पर बनी हुई हैं। यानी लोगों को रविवार को भी इससे राहत नहीं मिली है। शुरुआती अगस्त में सब्जी के भाव में गिरावट हुई थी, जो अगस्त के आखिरी पखवाड़े तक रही, लेकिन सितंबर की शुरुआत में हुई प्रदेश में जोरदार बारिश से लोगों का फिर से किचन का बजट बिगड़ गया। बारिश की वजह से कुछ सब्जियां खेत में खराब हो गई हैं और जो बचीं वह मंडी न आ सकीं, जिसकी वजह से सूबे में सब्जियों के भाव में तेजी बनी हुई है। सबसे अधिक भाव हरी सब्जियों के उछले हैं। परवल 80-100 रुपये पर चल रहा है। धनिया 200 रुपये पर बिक रही है। तरोई, भिंडी और पालक भी महंगी हो गई हैं। साथ ही, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन के दाम भी परेशान कर रहे हैं। इन गिरावट भी हुई है, लेकिन यह फिर उच्च स्तर पर बने हुए हैं।

टमाटर और आलू से राहत

हालांकि मंडी में लोगों को टमाटर और आलू सहित कई सब्जियों के भाव से राहत भी मिली है। जो टमाटर कुछ दिन पहले तक 200 रुपये पर था, वह अब 20 रुपए पर आ गया है। आलू 20-25 रुपये किलो बिक रही है। छोटा प्याज 65 रुपए पर है तो वहीं बड़ा प्याज 30 रुपये किलो पर चल रहा है। ऐसे में रविवार को आप मंडी में सब्जी खरीदने जा रहे हैं तो एक बार अपने शहर के नए रेट्स जरूर जान लें।

लखनऊ मंडी में सब्जी के दाम

सब्जी के नाम---- रुपये प्रति किलो खुदरा

  • अदरक---100 रुपये किलो
  • फूल गोभी---20 रुपये/प्रति पीस
  • प्याज---30 रुपये किलो
  • आलू---25 रुपये किलो
  • लहसुन---160 रुपये किलो
  • नींबू ---70 रुपये किलो
  • भिंडी--- 40 रुपये किलो
  • तोरई ---50 रुपये किलो
  • टमाटर---25-30 रुपये किलो
  • घुइयां --30 रुपये किलो
  • पालक --40 रुपये किलो
  • गाजर---40 रुपये किलो
  • कद्दू---30 रुपये किलो
  • लौकी---30 रुपये किलो
  • सेम---40 रुपये किलो
  • परवल---80 रुपये किलो
  • करेला---50 रुपये किलो
  • हरी धनिया---200 रुपये किलो
  • हरी मिर्च---80 रुपये किलो
  • शिमला मिर्च---80 रुपये
  • कानपुर में सब्जी के भाव

सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव

  • केले का फूल किग्रा/पीसी ₹ 17 ₹ 20 - 22 ₹ 20 - 28
  • शिमला मिर्च किलोग्राम / पीसी ₹ 41 ₹ 47 - 52 ₹ 49 - 68
  • करेला किलो/पीसी ₹ 30 ₹ 35 - 38 ₹ 36 - 50
  • लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 20 ₹ 23 - 25 ₹ 24 - 33
  • पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 22 ₹ 25 - 28 ₹ 26 - 36
  • गाजर किलोग्राम / पीसी ₹ 40 ₹ 46 - 51 ₹ 48 - 66
  • अरबी के पत्ते (तारो के पत्ते) किग्रा / पीसी ₹ 12 ₹ 14 - 15 ₹ 14 - 20
  • धनिया पत्ती किग्रा / पीसी ₹ 8 ₹ 9 - 10 ₹ 10 - 13
  • खीरा किलो/पीसी ₹ 20 ₹ 23 - 25 ₹ 24 - 33
  • बैंगन किग्रा/पीसी ₹ 24 ₹ 28 - 30 ₹ 29 - 40
  • लहसुन किलो/पीसी ₹ 147 ₹ 169 - 187 ₹ 176 - 243 ₹
  • अदरक किलो/पीसी ₹ 92 ₹ 106 - 117 ₹ 110 - 152
  • हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 69 ₹ 79 - 88 ₹ 83 - 114
  • नींबू किग्रा/पीसी ₹ 42 ₹ 48 - 53 ₹ 50 - 69
  • भिंडी किग्रा/पीसी ₹ 15 ₹ 17 - 19 ₹ 18 - 25
  • प्याज बड़ा किलो/पीसी ₹ 32 ₹ 37 - 41 ₹ 38 - 53
  • प्याज छोटा किलो/पीसी ₹ 50 ₹ 58 - 64 ₹ 60 - 83
  • केला (कच्चा केला) किग्रा / पीसी ₹ 9 ₹ 10 - 11 ₹ 11 - 15
  • आलू किलो/पीसी ₹ 29 ₹ 33 - 37 ₹ 35 - 48
  • कद्दू किलो/पीसी ₹ 20 ₹ 23 - 25 ₹ 24 - 33
  • मूली किग्रा/पीसी ₹ 20 ₹ 23 - 25 ₹ 24 - 33
  • तुरई किलो/पीसी ₹ 29 ₹ 33 - 37 ₹ 35 - 48
  • पालक किलो/पीसी ₹ 16 ₹ 18 - 20 ₹ 19 - 26
  • टमाटर किलो/पीसी ₹ 18 ₹ 21 - 23 ₹ 22 – 30

जल्द राहत मिलेगी सब्जी के भाव से

लखनऊ में थोक सब्जी विक्रेता कहना है कि जल्दी लोगों को बढ़ी हुई सब्जियों के भाव से लोगों को राहत मिलेगी,क्योंकि मंडी में सब्जियां आना शुरू हो चुकी हैं।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story