×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Vegetables Price Today September 2023: लखनऊ सहित कई शहरों में सब्जियों के दामों तेजी, जानिए अपने शहर के भाव

UP Vegetables Price Today 19 September 2023: लखनऊ मंडी में भी मंगलवार को सब्जी के बढ़े हुए भाव का असर दिखाई दिया। ऐसे में अगर आप मंडी के सब्जियां लेने जा रहे हैं तो एक बार इसके भाव की ताजा जानकारी ले लें कि आपके शहर में सब्जियां किस भाव पर बिक रही हैं।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 19 Sept 2023 6:00 AM IST (Updated on: 19 Sept 2023 6:00 AM IST)
up vegetables price
X

up vegetables price (Newstrack)

UP Vegetables Price Today September 2023: बारिश ने प्रदेश में एक बार फिर से सब्जियों के भाव में तेजी ला दी है। सब्जियों के भाव में आई तेजी से फिर से लोगों को घरों को आर्थिक बजट खराब तो ही रहा साथ ही, खाने का स्वाद भी फीका हो रहा है। बाजार में हरी सब्जियों के साथ अन्य प्रकार की सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। बीते डेढ़ महीने से लोग सब्जी के ऊंचे भाव परेशान थे। 11 अगस्त के बाद इसके भाव में कुछ नरमी आई, लेकिन यह नरमी ज्यादा दिनों तक नहीं बरकरार रह सकी। बारिश होने के बाद फिर से हरी सब्जियों के दामों मे वृद्धि हो गई। मंडी में सब्जियों के भाव में 5 से 10 रुपये की तेजी आई है। जो हरी सब्जी कुछ दिन पहले 25 से 30 रुपये पर थी, वह अब 30 से 45 रुपए पर हो गई है। हरी मिर्च, अदकर और लहसुन के भाव ने भी लोगों को परेशान किया हुआ है। इसके भाव बीते जून के आखिरी पखवाड़े से आसमान को छू रहे हैं। हालांकि आलू, टमाटर और प्याज के भाव लोगों को राहत पहुंच रहा हैं।

जानें अपने शहर के ताजा भाव

लखनऊ मंडी में भी मंगलवार को सब्जी के बढ़े हुए भाव का असर दिखाई दिया। ऐसे में अगर आप मंडी के सब्जियां लेने जा रहे हैं तो एक बार इसके भाव की ताजा जानकारी ले लें कि आपके शहर में सब्जियां किस भाव पर बिक रही हैं।

लखनऊ मंडी में सब्जी का भाव

सब्जी का नाम--- प्रतिकिलो खुदरा भाव

मिर्च---120 रुपये किलो

गोभी - 30 रुपये पर पीस

गाजर---70 रुपये किलो

अदरक---240 रुपये किलो

धनिया---300 रुपये किलो

कटहल---30 रुपये किलो

प्याज---25 रुपये किलो

टमाटर---70रुपये किलो

आलू---20रुपये किलो

नींबू---90 रुपये किलो

तोरई---30 रुपये किलो

लहसुन---240 रुपये किलो

करेला---60 रुपये किलो

परवल---120 रुपये किलो

सेम---40 रुपये किलो

कद्दू---30 रुपये किलो

लौकी---20 रुपये किलो

पालक---30 रुपये किलो

भिंडी---50 रुपये किलो

कानपुर में सब्जी का भाव

सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव

शिमला मिर्च किलोग्राम / पीसी ₹ 44 ₹ 51 - 56 ₹ 53 - 73

करेला किलो/पीसी ₹ 34 ₹ 39 - 43 ₹ 41 - 56

लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 21 ₹ 24 - 27 ₹ 25 - 35

पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 22 ₹ 25 - 28 ₹ 26 - 36

गाजर किलोग्राम/पीसी ₹ 37 ₹ 43 - 47 ₹ 44 - 61

फूलगोभी किलोग्राम/पीसी ₹ 25 ₹ 29 - 32 ₹ 30 - 41

अरबी के पत्ते (तारो के पत्ते) किग्रा/पीसी ₹ 18 ₹ 21 - 23 ₹ 22 - 30

धनिया पत्ती किग्रा/पीसी ₹ 11 ₹ 13 - 14 ₹ 13 - 18

खीरा किलो/पीसी ₹ 22 ₹ 25 - 28 ₹ 26 - 36 ₹

बैंगन किलोग्राम / पीसी ₹ 23 ₹ 26 - 29 ₹ 28 - 38

लहसुन किलो/पीसी ₹ 130 ₹ 150 - 165 ₹ 156 - 215

अदरक किलोग्राम / पीसी ₹ 97 ₹ 112 - 123 ₹ 116 - 160

हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 68 ₹ 78 - 86 ₹ 82 - 112

नींबू किग्रा/पीसी ₹ 47 ₹ 54 - 60 ₹ 56 - 78

पुदीना पत्तियां किलो/पीसी ₹ 6 ₹ 7 - 8 ₹ 7 - 10

भिंडी किग्रा/पीसी ₹ 13 ₹ 15 - 17 ₹ 16 - 21

प्याज बड़ा किलो/पीसी ₹ 34 ₹ 39 - 43 ₹ 41 - 56

केला (कच्चा केला) किग्रा / पीसी ₹ 8 ₹ 9 - 10 ₹ 10 - 13

आलू किलो/पीसी ₹ 26 ₹ 30 - 33 ₹ 31 - 43

कद्दू किलो/पीसी ₹ 19 ₹ 22 - 24 ₹ 23 - 31

मूली किग्रा/पीसी ₹ 17 ₹ 20 - 22 ₹ 20 - 28

तुरई किलो/पीसी ₹ 32 ₹ 37 - 41 ₹ 38 - 53

पालक किलो/पीसी ₹ 16 ₹ 18 - 20 ₹ 19 - 26

टमाटर किलो/पीसी ₹ 15 ₹ 17 - 19 ₹ 18 – 25



\
Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story