TRENDING TAGS :
US Election Results 2024 : ट्रम्प की जीत पर क्यों खुश हुआ भारत का शेयर बाजार?
US Election Results 2024 : भारतीय बाजार डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर खूब खुश है। चुनाव नतीजे आने के साथ जैसे ही ट्रम्प की जीत पक्की होती दिखी, घरेलू शेयर बाजार में एक अलग ही रुख देखने को मिला।
US Election Results 2024 : भारतीय बाजार डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर खूब खुश है। चुनाव नतीजे आने के साथ जैसे ही ट्रम्प की जीत पक्की होती दिखी, घरेलू शेयर बाजार में एक अलग ही रुख देखने को मिला। बेंचमार्क सूचकांकों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।
ट्रम्प की जीत से यूक्रेन युद्ध समाप्त होने, अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी, तेल कीमतों पर कंट्रोल आदि की उम्मीद है। चूंकि शेयर बाजार सेंटीमेंट्स पर भी चलता है सो वह अब पॉजिटिव रुख दिखा रहा है।
ट्रम्प के जीतने की स्थिति में भारतीय अर्थव्यवस्था और बाज़ारों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में ज्यादार लोगों का मानना है कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध ट्रम्प के सत्ता में आने पर और भी गहरे होंगे। भारतीय प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच सौहार्द और व्यक्तिगत केमिस्ट्री उम्दा है और इससे किसी भी गुत्थी को सुलझाने में महत्वपूर्ण रूप से मदद मिलेगी।
तेल की कीमतें
ट्रम्प का फोकस तेल की कीमतों को कम और स्थिर रखने पर है और इसके चलते भारत की घरेलू ग्रोथ को रफ्तार मिल सकती है। ऐसी भी धारणा है कि ट्रम्प के शासन में अर्थव्यवस्था बेहतर थी। अब उनकी वापसी के साथ अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी की उम्मीद है और इसका असर भारत की कम्पनियों तथा व्यापार पर पड़ने की उम्मीद है। इसके अलावा, ट्रम्प ने कई टैक्स उपायों का वादा किया है, जिनसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को समग्र रूप से लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे ग्लोबल ल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
ट्रम्प ने टैक्स नीति पर अपनी राय दी है जिनमें 2017 कर कटौती और रोजगार अधिनियम (टीसीजेए) में बदलावों को आगे बढ़ाना, राज्य और स्थानीय करों (एसएएलटी) के लिए कटौती को वापस लाना, घरेलू उत्पादन के लिए कॉर्पोरेट कर की दर को कम करना, विभिन्न प्रकार की आय को आयकर से छूट देना और ग्रीन एनर्जी टैक्स क्रेडिट को खत्म करना शामिल है।
युद्ध की समाप्ति
भारत में ट्रम्प की जीत का जश्न मनाए जाने का एक और प्रमुख कारण यह है कि ट्रम्प ने कहा था कि यदि वे राष्ट्रपति चुनाव जीत जाते हैं तो रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कर देंगे। युद्ध का अंत भारत समेत दुनिया भर के बाजारों के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात है। इसलिए, बाजार में खुशी का माहौल है।