×

Vegetable Price Hike: पेट्रोल से महंगा टमाटर, सब्जियों के बढ़ गए इतने दाम, देखें रेट लिस्ट

Vegetable Price Hike: बारिश के शुरू होते ही सब्जियों के दाम ने लोगों को रुला दिया है। टमाटर के दाम दो गुने हो गए।

Snigdha Singh
Published on: 4 July 2024 5:44 PM IST
Vegetable Price Hike
X

Vegetable Price Hike (Pic: Social Media)

Vegetable Price Hike: बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है वहीं, दूसरी तरफ जेब का बोझ बढ़ा दिया है। आलू, प्याज और टमाटर के भाव आसमान छूने से आम जनता को महंगाई का करंट लग गया है। यहीं नही परवल, लौकी, भिंडी, करैला, हरा मिर्च, खीरा, भिंडी, पालक सहित अन्य सब्जियों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। बरसात कम होने के कारण हरी सब्जी की उपज कम होने से बाजार में हरी सब्जी महंगी हो गई है। जिससे सब्जी व्यापारियों और किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सब्जी मंडी के आढ़ती ने बताया कि उम्मीद से कम बरसात होने के कारण व स्थानीय स्तर में सब्जियों की आवक कम होने के कारण और सहालग नजदीक होने के कारण भी सब्जियों के दाम बढ़े हैं।

मानसून में मिलने की थी उम्मीद

सब्जी विक्रेता ने बताया कि मानूसन आने पर सब्जियों के दाम कुछ कम होने की उम्मीद थी। लेकिन कम बारिश होने के कारण पैदावार में असर के कारण दामों में और उछाल आ गया। जिससे सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे है। वहीं दूसरी ओर सहालग के नजदीक आने के कारण भी सब्जियों के दाम बढ़ गए है। कहा कि अभी आगे और दाम बढ़ने के आसार है।

पेट्रोल व डीजल छोड़िए साहब टमाटर ने मारा शतक

अभी तक पेट्रोल व डीजल की कीमत ही देख कर रोना आता था। और सोचते थे कि इससे ज्यादा महंगा हुआ तो गाड़ी चलाना छोड़ देंगे। लेकिन अब टमाटर की कीमत ने पेट्रोल व डीजल को भी पीछे पछाड़ दिया है। जहां पेट्रोल, डीजल 94 व 90 रुपए में बिक रहे है, वहीं टमाटर के दामों ने शतक मार दिया है।

एक किलो खरीदने वाले खरीद रहे पाव भर

सब्जियों के बढ़ रहे दाम का असर आम आदमी की थालियों में दिखने लगा है। सब्जी विक्रेता ने बताया कि जो ग्राहक पहले एक किलो सब्जी लेते थे वहीं अब महंगाई के कारण पाव भर सब्जी ही खरीद रहे हैं। बताया कि महंगी सब्जियों से लोगों को कब राहत मिलेगी, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

सब्जियों के दाम दस दिन पहले और अब

सब्जी

पहले

अब

आलू

2550-55

प्याज

3040-45

टमाटर

40100

तरोई

2030

भिंडी

2040

कद्दू

1530

करेला

3060

हरी मिर्च

4060

हरी धनिया

150300


Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story