×

UP Vegetable Price Today: टमाटर से राहत लेकिन इन सब्जियों ने किया लोगों को बेहाल, जानें अपने शहर के नए रेट्स

UP Vegetable Price Today 5 September 2023: मंडी में कुछ सब्जियों से राहत भी मिली है, लेकिन इन सब्जियों की संख्या कम है। जिन सब्जियों से लोगों को राहत मिली है, वह टमाटर, आलू, गाजर, पालक, बैगन इत्यादि सब्जियां है।

Viren Singh
Published on: 5 Sept 2023 6:49 AM IST
UP Vegetable Price Today: टमाटर से राहत लेकिन इन सब्जियों ने किया लोगों को बेहाल, जानें अपने शहर के नए रेट्स
X
UP Vegetable Price Today 5 September 2023 (सोशल मीडिया)

UP Vegetable Price Today 5 September 2023: यूपी में लोगों को सब्जियों के भाव से राहत नहीं मिली रही है, जिस वजह से प्रदेश वासियों को महंगाई के बीच दो-दो हाथ करना पड़ा रहा है। बीते कुछ दिनों में दोबारा बढ़े हरी सब्जियों के भाव से लोगों को आज भी राहत नहीं मिली है। कई हरी सब्जियां 40 रुपये पार किलो मंडी में बिक रही हैं, जो पहले यह 20 रुपये किलो पर थीं। ऊपर से हरी मिर्च, अदरक और लहसुन भी लोगों को बेहाल किया हुआ है। साथ ही, प्याज के भाव से भी दोगुने हो गए हैं। कुल मिलाकर बाजार में अधिकांश सब्जियां महंगी चल रही हैं, जिस वजह से आमजन लोगों को खाने का स्वाद तो बिगड़ा है और सब्जी को खरीदने के लिए सोचना पड़ रहा है।

इन सब्जियों से राहत

हालांकि मंडी में कुछ सब्जियों से राहत भी मिली है, लेकिन इन सब्जियों की संख्या कम है। जिन सब्जियों से लोगों को राहत मिली है, वह टमाटर, आलू, गाजर, पालक, बैगन इत्यादि सब्जियां है। सब्जियों के भाव पर लोगों का कहना है कि दाम बढ़ने की वजह से किचन के बजट के साथ घर का खर्च चलाने में काफी दिक्कत आ रही है।

लखनऊ मंडी ने सब्जी के दाम

सब्जी का नाम--- रुपए प्रतिकिलो खुदरा दाम

  • हरी मिर्च---80 रुपये किलो
  • अदरक---100 रुपये किलो
  • लौकी---20 रुपये किलो
  • सेम---40 रुपये किलो
  • परवल---40 रुपये किलो
  • करेला---40 रुपये किलो
  • धनिया----100 रुपये किलो
  • गाजर---50 रुपये किलो
  • पुराना आलू---25 रुपये किलो
  • लहसुन---120 रुपये किलो
  • प्याज----35 रुपये किलो
  • नींबू---90 रुपये किलो
  • भिंडी---40 रुपये किलो
  • तोराई---30 रुपये किलो
  • कद्दू---30 रुपये किलो
  • फूल गोभी----20 रुपये/प्रति पीस
  • टमाटर----50 रुपये किलो
  • कटहल----30 रुपये किलो
  • पालक---30 रुपये किलो

कानपुर में सब्जी के दाम

सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव

  • शिमला मिर्च किलोग्राम / पीसी ₹ 44 ₹ 51 - 56 ₹ 53 - 73
  • करेला किलो/पीसी ₹ 29 ₹ 33 - 37 ₹ 35 - 48
  • लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 26 ₹ 30 - 33 ₹ 31 - 43
  • बटर बीन्स किलोग्राम / पीसी ₹ 47 ₹ 54 - 60 ₹ 56 - 78
  • पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46
  • गाजर किलो/पीसी ₹ 35 ₹ 40 - 44 ₹ 42 - 58
  • फूलगोभी किलोग्राम/पीसी ₹ 25 ₹ 29 - 32 ₹ 30 - 41
  • अरबी के पत्ते (तारो के पत्ते) किग्रा / पीसी ₹ 17 ₹ 20 - 22 ₹ 20 - 28
  • धनिया पत्ती (सिलेंट्रो) किग्रा/पीसी ₹ 11 ₹ 13 - 14 ₹ 13 - 18
  • बैंगन किलोग्राम / पीसी ₹ 23 ₹ 26 - 29 ₹ 28 - 38
  • लहसुन किलो/पीसी ₹ 140 ₹ 161 - 178 ₹ 168 - 231
  • अदरक किलोग्राम / पीसी ₹ 177 ₹ 204 - 225 ₹ 212 - 292
  • हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 94 ₹ 108 - 119 ₹ 113 - 155
  • नींबू किग्रा/पीसी ₹ 53 ₹ 61 - 67 ₹ 64 - 87
  • भिंडी किलोग्राम/पीसी ₹ 27 ₹ 31 - 34 ₹ 32 - 45
  • प्याज छोटा किलो / पीसी ₹ 52 ₹ 60 - 66 ₹ 62 - 86
  • केला (कच्चा केला) किग्रा / पीसी ₹ 7 ₹ 8 - 9 ₹ 8 - 12
  • आलू किलो/पीसी ₹ 29 ₹ 33 - 37 ₹ 35 - 48
  • कद्दू किलो/पीसी ₹ 21 ₹ 24 - 27 ₹ 25 - 35
  • मूली (डाइकोन) किग्रा/पीसी ₹ 24 ₹ 28 - 30 ₹ 29 - 40
  • तुरई किलो/पीसी ₹ 29 ₹ 33 - 37 ₹ 35 - 48
  • पालक किलो/पीसी ₹ 13 ₹ 15 - 17 ₹ 16 - 21
  • टमाटर किलो/पीसी ₹ 30 ₹ 35 - 38 ₹ 36 – 50



Viren Singh

Viren Singh

Next Story