×

UP Vegetable Price Today: आज मंडी में सब्जियों दाम से राहत या फिर वृद्धि, लेने से पहले जानें यहां रेट्स

UP Vegetable Price Today: राजधानी लखनऊ में हरी सब्जियां के साथ अन्य सब्जियां लोगों को परेशान किये हुए हैं। ऐसे में अगर आप मंडी से सब्जी लेने जा रहे हैं तो अपने शहर के सब्जियां के ताजा भाव जरूर जान लें।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 8 Sept 2023 7:20 AM IST (Updated on: 8 Sept 2023 7:21 AM IST)
UP Vegetable Price Today
X

UP Vegetable Price Today (सोशल मीडिया) 

UP Vegetable Price Today: प्रदेश की मंडी में एकआध सब्जियों को थोड़ दें तो अधिकांश सब्जियां अपने भाव से ऊंचे दाम पर बिक रही हैं। हरी सब्जियों के भाव ने एक बार लोगों को परेशान किया है। जो हरी सब्जियां अगस्त के पहले हफ्ते में 15 से 30 रुपये किलो बिक रही थी, वह अगस्त के आखिरी दिन आते आते 40 से 50 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं, जबकि मंडी ने कई हरी सब्जियों 60 रुपये के ऊपर चल रही हैं। ऊपर से प्याज, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन भी लोगों को बेहाल किये हुए है। प्याज 65 रुपये के ऊपर बिक रहा है। हरी मिर्च, अदरक और लहसुन 100 रुपए या उससे अधिक पर चल रहे हैं। भिंडी, तरोई भी मंहगी हो गई है। हालांकि टमाटर ने लोगों को राहत दी हुई है और यह 25 से 30 रुपए किलो पर आ गया है। वहीं, आलू आज प्रदेश की मंडियों ने 25 किलो बिक रहा, जो कि इसका खुदरा रेट्स है।

लखनऊ में भी महंगी सब्जियां

राजधानी लखनऊ में हरी सब्जियां के साथ अन्य सब्जियां लोगों को परेशान किये हुए हैं। ऐसे में अगर आप मंडी से सब्जी लेने जा रहे हैं तो अपने शहर के सब्जियां के ताजा भाव जरूर जान लें।

लखनऊ मंडी में सब्जी के दाम

सब्जी के नाम--- दाम प्रतिकिलो खुदरा

पालक---30 रुपये किलो

गाजर---60 रुपये किलो

हरी मिर्च---70 रुपये किलो

अदरक---100 रुपये किलो

फूल गोभी---20 रुपये/प्रति पीस

टमाटर---50 रुपये किलो

धनिया---90 रुपये किलो

शिमला--- 40 रुपये किलो

खीरा---40 रुपये किलो

अरबी---70 रुपये किलो

बीन----50 रुपये किलो

कटहल---30 रुपये किलो

आलू---25 रुपये किलो

घुइयां---30 रुपये किलो

लहसुन---120 रुपये किलो

प्याज---35 रुपये किलो

नींबू---80 रुपये किलो

भिंडी---40 रुपये किलो

तोराई---30 रुपये किलो

कद्दू----20 रुपये किलो

लौकी---20 रुपये किलो

सेम---30 रुपये किलो

परवल---40 रुपये किलो

करेला- 40 रुपये किलो

कानपुर में सब्जियों के दाम

सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव

शिमला मिर्च किलोग्राम / पीसी ₹ 48 ₹ 55 - 61 ₹ 58 - 79

करेला किलो/पीसी ₹ 31 ₹ 36 - 39 ₹ 37 - 51

लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 26 ₹ 30 - 33 ₹ 31 - 43

पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 25 ₹ 29 - 32 ₹ 30 - 41

गाजर किग्रा/पीसी ₹ 37 ₹ 43 - 47 ₹ 44 - 61

फूलगोभी किलोग्राम/पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46

अरबी के पत्ते (तारो के पत्ते) किग्रा / पीसी ₹ 15 ₹ 17 - 19 ₹ 18 - 25

धनिया पत्ती किग्रा / पीसी ₹ 8 ₹ 9 - 10 ₹ 10 - 13

खीरा किलो/पीसी ₹ 22 ₹ 25 - 28 ₹ 26 - 36 ₹

बैंगन किलोग्राम / पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46

बैंगन (बड़ा) किग्रा/पीसी ₹ 21 ₹ 24 - 27 ₹ 25 - 35

लहसुन किलोग्राम/पीसी ₹ 139 ₹ 160 - 177 ₹ 167 - 229

अदरक किलोग्राम / पीसी ₹ 161 ₹ 185 - 204 ₹ 193 - 266

हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 75 ₹ 86 - 95 ₹ 90 - 124

नींबू किग्रा/पीसी ₹ 47 ₹ 54 - 60 ₹ 56 - 78

पुदीना पत्तियां किलो/पीसी ₹ 3 ₹ 3 - 4 ₹ 4 - 5

भिंडी किग्रा/पीसी ₹ 13 ₹ 15 - 17 ₹ 16 - 21

प्याज छोटा किलो / पीसी ₹ 52 ₹ 60 - 66 ₹ 62 - 86

केला (कच्चा केला) किग्रा/पीसी ₹ 11 ₹ 13 - 14 ₹ 13 - 18

आलू किलो/पीसी ₹ 25 ₹ 29 - 32 ₹ 30 - 41

कद्दू किलो/पीसी ₹ 19 ₹ 22 - 24 ₹ 23 - 31

मूली किग्रा/पीसी ₹ 19 ₹ 22 - 24 ₹ 23 - 31

तुरई किलो/पीसी ₹ 32 ₹ 37 - 41 ₹ 38 - 53

पालक किलो/पीसी ₹ 15 ₹ 17 - 19 ₹ 18 - 25

टमाटर किलो/पीसी ₹ 21 ₹ 24 - 27 ₹ 25 – 35



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story