×

वोडाफोन- आइडिया के लिए संजीवनी बना सरकार का ये फैसला, निवेशकों की हुई बल्ले- बल्ले

Vodafone Idea Share: वोडाफोन- आइडिया के निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 Nov 2024 2:00 PM IST
Vodafone Idea Share
X

Vodafone Idea Share

Vodafone Idea Share: आज यानी मंगलवार को वोडाफोन-आइडिया के शेयर धारकों के लिए काफी बड़ी खुशखबरी रही। सुबह मार्केट खुलते ही उनके शेयरों में काफी तेजी दिखाई दी। ऐसा काफी समय बाद देखने को मिला कि वोडाफोन-आइडिया के शेयरों में तेजी दिखाई दी हो। यह तेजी सरकार द्वारा लिए फैसलों की वजह से आई है। आज बाजार खुलते ही वोडाफोन-आइडिया के शेयर में 18.08 प्रतिशत बढ़ाकर 8.23 रुपए पर पहुंच गया। बता दें कि वोडाफोन-आइडिया ने शुरुआत से ही सरकार से बैंक गारंटी माफ करने की अपील की थी, जिसका सीभी दूरसंचार कंपनियों ने समर्थन किया था। उसी मामले में सरकार की तरफ से लिए गए फैसलों की वजह से शेयरों में बढ़ोत्तरी देखी गई है।

सरकार का क्या है फैसला

दरअसल केंद्र सरकार ने 2022 की स्पेक्ट्रम नीलामी में मांगी जाने वाली बैंक गारंटी को ख़त्म करने का फैसला लिया है। पहले वोडाफोन- आइडिया को कुल 24,700 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी जमा करनी थी। और इस स्पेक्ट्रम नीलामी बकाया के स्थगन की समय सीमा अक्टूबर 2025 थी। ऐसे में सरकार द्वारा लिया गया ये फैसला किसी संजीवनी से कम नहीं है। इस मामले में दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों को देय बैंक गारंटी को माफ़ करने का समर्थन किया था। वहीं Vi ने 1 नवंबर तक जमा की जाने वाली 350 करोड़ रुपए की अपनी दूसरी बैंक गारंटी भी अभी तक जमा नहीं की थी, जिसमें 2012 की नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम भी शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो VI भारत में तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी है।

सरकार के फैसले के बाद एयरटेल और जियो के शेयर

सरकार द्वारा लिए फैसलों के बाद जियो के शेयरों में गिरावट देखी गई। ताजा अपडेट की बात करें तो बीएसई पर भारती एयरटेल के शेयर 1.6% बढ़कर 1,604.95 रुपए पर पहुंच गए, जबकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर करीब 1% गिरकर 320.10 रुपये पर आ गए।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story