TRENDING TAGS :
Gautam Adani Son Wedding: कौन हैं दीवा जैमिन शाह, जो बनने वाली हैं गौतम अडानी की छोटी बहू
Gautam Adani Son Wedding: गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी जल्द ही दीवा जैमिन शाह के संग शादी के बंधन में बंधने वाले है।
Gautam Adani Son Wedding: गौतम आदमी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी जल्द ही दीवा जैमिन शाह के साथ होने वाली है। दोनों की सगाई पिछले साल ही हो चुकी थी। अब दोनों की प्री वेडिंग कल से शुरू होने जा रही है। जिसके चलते गौतम अडानी की छोटी बहू फिर एक बार सुर्ख़ियों में आ गई हैं। इनकी सगाई की बात करें तो जीत और दीवा की सगाई बेहद ही प्राइवेट तरीके से हुई थी। जिसमें बहुत ज्यादा मेहमानों को नहीं बुलाया गया था। अब चर्चा दोनों की प्री वेडिंग और शादी को लेकर हो रही है। जानिए कौन है गौतम अडानी की होने वाली बहू दीवा जैमिन शाह।
दीवा जैमिन शाह कौन हैं
अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में बनी दीवा जैमिन शाह सूरत के बड़े हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं। जैमिन शाह सी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक है। उनका कारोबार सूरत से लेकर मुम्बई तक फैला हुआ है। उनका डायमंड का बिजनेस सूरत और मुंबई बेस्ड है। दीवा शाह की बात करें तो ये सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नही रहती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दीवा को बिजनेस और फाइनेंस का काफी अच्छा नॉलेज है। वो अपने पिता के साथ उनके बिजनेस को भी संभालने का काम करती है। दीवा की नेट वर्थ का सही आंकड़ा फिलहाल तो कही नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वो करोड़ों की मालकिन है।
जीत अडानी के बारे में
जीत अडानी, गौतम अडानी के छोटे बेटे हैं। जो अपने पिता का बिजनेस संभालते है। जीत अडानी ने साल 2019 में अडानी ग्रुप ज्वाइन किया था। इन्होने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन किया है। शुरूआती दिनों में इन्होने फाइनेंस, कैपिटल मार्केट और रिस्क और पॉलिसी पर काम किया था। अडानी ग्रुप की तरफ से दिए गए डाटा के मुताबिक़ जीत अडानी एयरपोर्ट बिजनेस और अडानी डिजिटल लैब्स को सँभालते हैं। गौतम अडानी के बड़े बेटे करन अडानी ने परिधि श्रॉफ से शादी की है, जो अडानी ग्रुप के लीगल मामलों को हैंडल करती हैं।