Year Ender 2022: भारत का आईपीओ बाजार इस साल रहा गुलजार, LIC सहित कई कंपनियों ने खेले दांव

Year Ender 2022: वैश्विक जगत में अस्थिरता के बीच भी भारत का आईपीओ बाजार साल 2022 में कई मायने में काफी गुलजार रहा।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 16 Dec 2022 1:20 PM GMT (Updated on: 16 Dec 2022 1:37 PM GMT)
year-ender-2022
X

year-ender-2022 (सोशल मीडिया) 

Year Ender 2022: भले ही इस साल की शुरुआत होते ही दूसरे महीने में रूस और यूक्रेन के युद्ध के शुरू होने से पूरी दुनिया प्रभावित रही। इस युद्ध के कारण दुनिया भर के कई विकसित और विकासशील देश महंगाई की मार झेलते रहे और कारोबार में भी पूरा साल उतार चढ़ाव होता रहा। हालांकि इस युद्ध का प्रभाव भारत में भी दिखाई दिया, लेकिन अन्य देशों की तुलना में यहां पर महंगाई उतनी नहीं दिखी।

इस साल अगर भारत के कारोबार की स्थिति पर नजर डालें तो यहां पर कई बदलाव देखने को मिले। इस बदलाव में आईपीओ भी शामिल रहे है। वैश्विक जगत में अस्थिरता के बीच भी भारत का आईपीओ बाजार साल 2022 में कई मायने में काफी गुलजार रहा। इसी, साल देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ आया,जोकि भारतीय इतिहास में पेटीएम के बाद दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ बना। इसके अलावा साल 2022 में कई देश में बड़ी कंपनी के आईपीओ लॉन्च हुए। कुल मिलाकर 142 कंपनियों के आईपीओ बाजार में आए और इन आईपीओ ने 2022 में पूरे साल बाजार को गुलजार रखा। आईये डालते हैं इन आईपीओ पर एक नजर ?

जनवरी 2022

जनवरी 2022 में भारत में कुल 7 कंपनी ने अपने आईपीओ को बाजार में उतारा था। इसमें सबसे बड़ा आईपीओ गौतम अडानी ग्रुप की अदानी विल्मर लिमिटेड कंपनी का था। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 27 जनवरी को खुला था और 31 जनवरी को बंद हुआ था। आईपीओ का इश्यू साइज 3,600 करोड़ रुपये का था। प्राइस बैंड 218-230 रुपये प्रति शेयर था। इसका लॉट साइज 65 शेयरों का था। शेयर फेश वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर थी। कंपनी के आईपीओ को कुल 17.37 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। इसमें QIB हिस्से 5.73 फीसदी, NII हिस्से 56.30 फीसदी और Retail हिस्से से 3.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसके अलावा एल्कोसाइन लिमिटेड, डीजे मीडियाप्रिंट एंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, प्रेसिजन मेटालिक्स लिमिटेड, क्वालिटी आरओ इंडस्ट्रीज लिमिटेड और सफा सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ बाजार में आया था।

फरवरी 2022

इस फरवरी महीने में घरेलू बाजार में कुल 6 कंपनी के आईपीओ बाजार में लॉन्च हुए थे। इसमें अगर सबसे बड़े आईपीओ की बात करें तो वह मान्यवर ब्रांड के स्वामित्व वाली कंपनी वेदांत फैशन लिमिटेड का आईपीओ रहा। वेदांत फैशन लिमिटेड का आईपीओ बाजार में 4 फरवरी को खुला था और यह 8 फरवरी को बंद हुआ। आईपीओ का प्रासइ बैंड 824-866 रुपये शेयर था। कंपनी ने लॉट साइज 17 शेयरों का तय किया था। इसका आईपीओ का साइज 3,149.19 करोड़ रुपये था। आईपीओ के बाद कंपनी 16 फरवरी को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई। कंपनी के आईपओ को कुल 2.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें सबसे अधिक QIB कोटे से 7.49 गुना मिला था। वहीं, NII हिस्से से 1.07 गुना और Retail कोटे से 0.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसके अलावा मारुति इंटीरियर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, ऋचा इन्फो सिस्टम्स, वैद्य साने आयुर्वेद प्रयोगशाला, एकेनिस सॉफ्टवेयर सर्विस लिमिटेड और शिगन क्वांटम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी का आईपीओ बाजार में था।

मार्च 2022

इस साल मार्च महीने में जब रूस-यूक्रेन युद्ध से पूरा विश्व सबसे अधिक पीड़ित था। उस समय भारत में दनादन आईपीओ आए। इस साल मार्च महीने में सबसे अधिक आईपीओ बाजार में आए थे। इस दौरान कुल 17 आईपीओ को लॉन्च किया गया था। इस माह सबसे बड़ा आईपीओ बाबा रामदेव की पंतजिल ग्रुप की कंपनी रुचि सोया लिमिडेट का था। रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ साइज 4,3000 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 615-650 रुपये प्रति शेयर तक किया था। प्रति शेयर फेस वैल्यू 2 रुपये थी। आईपीओ 24 मार्च को खुला था और 28 मार्च को बंद हुआ। इस आईपीओ को बाजार से कुल 3.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था,जिसमें QIB हिस्से से 2.20 गुना, NII हिस्से से 11.75 गुना, Retail हिस्से से 0.90 और कर्मचारियों के हिस्से से 7.76 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। कंपनी 8 अप्रैल 2022 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई। इसके अलावा एसपी रेफ्रेक्ट्रीज लिमिटेड, कूल कैप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, भाटिया कलर केम लिमिटेड, स्वराज सूटिंग लिमिटेड, केएन एग्री रिसोर्सेज लिमिटेड, अच्युत हेल्थकेयर लिमिटेड, इवोक रेमेडीज लिमिटेड, एम्पायरियन काजू लिमिटेड, पी. ई. एनालिटिक्स लिमिटेड, कृष्णा डिफेंस एंड एलाइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, उमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, वेरंडा लर्निंग सॉल्यूशंस लिमिटेड, हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सनराइज एफिशिएंट मार्केटिंग लिमिटेड, ध्यानी टाइल एंड मार्बलज़ लिमिटेड, जीना सिखो लाइफकेयर लिमिटेड और अस्सी ज्वेलर्स लिमिटेड कंपनी के आईपीओ बाजार में आए थे।

अप्रैल 2022

अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में कुल 8 कंपनियों ने आईपीओ उतारे थे। इसमें सबसे बड़ा आईपीओ रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर लिमिटेड कंपनी का था। कंपनी का आईपीओ साइज 1,580.85 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने आईपीओ के तहत 280 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किये थे और 1300.85 करोड़ रुपये के आईपीओ ओएफसी के तहत जारी हुए थे। इसका प्राइस बैंड 516-542 प्रति शेयर था। इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये थी। लॉट साइज 27 शेयरों का था। इस आईपीओ कुल 12.43 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। इसमें QIB कोटा से 38.90 गुना, NILL कोटा से 3.73 और Retail कोटा से 1.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ 27 अप्रैल को खुला था और यह 29 अप्रैल को बंद हुआ था। शेयर बाजार में 10 मई को कंपनी शेयर लिस्ट हुए थी। इसके अलावा मार्च में शाश्वत फर्निशिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड, ग्लोबल लॉन्गलाइफ हॉस्पिटल एंड रिसर्च लिमिटेड, Nanavati Ventures Limited, Fone4 Communications (India) Limited, Le Merite Exports Limited, Campus Activewear Limited और Sonu Infratech Limited कंपनी के आईपीओ लॉन्च हुए थे।

मई 2022

मई 2022 में भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ आया था और यह आईपीओ देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का था। बाजार में एलआईसी के आईपीओ लॉन्च होने से पहले खूब प्रचार प्रसार किया था। निवेशकों के बीच ऐसा माहौल बना गया था कि यह आईपीओ लेते ही लोग मालामाल हो जाएंगे। लेकिन जैसे ही एलआईसी आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ तो निवेशकों को तगड़ा घाटा झेलना पड़ा। कंपनी का शेयर आज तक अपने तय मूल्य से ऊपर नहीं गया है और उससे नीचे कारोबार कर रहा है। एलआईसी का आईपीओ साइज 21,008.48 करोड रुपये का था। प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर था। इसकी फेश वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर थी। एलआईसी का आईपीओ 4 मई 2022 को खुला था और 9 मई 2022 को बंद हुआ। एक लॉट साइज 15 शेयरों का था। इसका आईपीओ 17 मई को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था। मई महीने कुल 11 कंपनियों के आईपीओ आये थे। इसमें एलआईसी के अलावा Prudent Corporate Advisory Services Limited, Venus Pipes & Tubes Limited, Delhivery Limited, Paradeep Phosphates Limited, Ethos Limited, Rachana Infrastructure Limited, eMudhra Limited, Globesecure Technologies Limited, Aether Industries Limited, और Fidel Softech Limited के आईपीओ थे।

जून 2022

इस जून माह में कुल 16 कंपनियों ने अपने आईपीओ बाजार में उतारे थे। इस दौरान सबसे बड़ा आईपीओ बी-राइट रियलएस्टेट लिमिटेड का था। कंपनी के आईपीओ का कुल साइज 44 करोड़ रुपया का था। आईपीओ का प्राइस बैंड 153 रुपये प्रति शेयर था। फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर थी। आईपीओ 30 जून को खुला था और 13 जून को बंद हुआ था। कुल आईपीओ को 1.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें NIIL कोटा से 1.82 गुना और Retail कोटा से 0.60 गुना सब्सफ्रिप्शन मिला था। इसके अलावा Silver Pearl Hospitality & Luxury Spaces Ltd, स्कार्नोज इंटरनेशनल लिमिटेड, गोयल फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड, मोदी की नवनिर्माण लिमिटेड, सैलानी टूर्स एन ट्रेवल्स लिमिटेड, पर्ल ग्रीन क्लब एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड, केसीके इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वीरकृपा ज्वैलर्स लिमिटेड, केसर इंडिया लिमिटेड, जयंत इंफ्राटेक लिमिटेड, एसकेपी बियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड और मंगलम वर्ल्डवाइड लिमिटेड कंपनी के आईपीओ थे। इस महीने खास बात यह रही कि 30 जून को 7 आईपीओ बाजार में लॉन्च हुए।

जुलाई 2022

जुलाई महीने में बाजार में कुल 3 कंपनियों के आईपीओ आए थे। इस दौरान Upsurge Seeds of Agriculture कंपनी का सबसे बड़ा आईपीओ था। कंपनी का आईपीओ साइज 21 करोड़ रुपये का था। प्राइस बैंड 120 रुपये था। आईपीओ 29 जुलाई को खुला था और यह 2 अगस्त को बंद हुआ था। शेयर 11 अगस्त को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर की थी। इसके अलावा हेल्दी लाइफ एग्रीटेक लिमिटेड और अग्नि ग्रीन पावर लिमिटेड कंपनी के आईपीओ आए थे।

अगस्त 2022

अगस्त में कुल 11 कंपनियों ने अपने आईपीओ बाजार में उतारे थे। इस दौरान ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ सबसे बड़ा आईपीओ था। कंपनी के आईपीओ का साइज 562.10 करोड रुपये का था। प्राइस बैंड 308-326 रुपये प्रति शेयर थी। शेयर फेस वैल्यू 2 रुपये थी। कंपनी का आईपीओ 24 अगस्त को खुला और 26 अगस्त को बंद हुआ था। कंपनी का आईपीओ 6 सितंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था। शेयर लॉट साइज 46 शेयरों का था। आईपीओ को कुला 56.68 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। इसमें QIB कोटे के हिस्से 70.53, NII हिस्से से 37.66 और Retail करोटे के हिस्से 43.66 फीसदी था। इसके अलावा वीकायम फैशन एंड अपैरल्स लिमिटेड, ओलाटेक सॉल्यूशंस लिमिटेड, Syrma SGS Technology Ltd, रेटन टीएमटी लिमिटेड, नेचुरो इंडियाबुल लिमिटेड, जेएफएल लाइफ साइंसेज लिमिटेड, दीप्ना फार्माकेम लिमिटेड, अमेय प्रेसिजन इंजीनियर्स लिमिटेड, जय जलाराम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और ईपी बायोकम्पोजिट्स लिमिटेड कंपनी के आईपीओ आए थे।

सितंबर 2022

सितंबर महीने में देश में सबसे अधिक आईपीओ बाजार में उतरे थे। इस दौरान कुल 27 आईपीओ बाजार में लॉन्च हुए थे। इस महीने सबसे बड़ा आईपीओ तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड कंपनी का था। बैंक के आईपीओ का साइज 807.84 करोड़ रुपये था। इसका प्राइस बैंड 500-525 रुपये प्रति शेयर था। फेश वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर थी। आईपीओ 5 सितंबर को खुला था और 7 सितंबर को बंद हुआ था। 15 सितंबर को शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ। लॉट साइज 28 शेयरों का तय किया गया था। आईपीओ को कुल 2.86 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। इसके अलावा वर्चुओसो ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, विवियाना पावर टेक लिमिटेड, शांतिदूत इंफ्रा सर्विसेज लिमिटेड, मेगा फ्लेक्स प्लास्टिक लिमिटेड, साबर फ्लेक्स इंडिया लिमिटेड के अलावा कई कंपनियों के आईपीओ बाजार में आए थे।

अक्टूबर 2022

भारतीय बाजार में अक्टूबर महीने में कुल 8 कंपनियों के आईपीओ आये थे। इस दौरान सबसे बड़ा डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड का था। इस कंपनी का आईपीओ साइज 400 करोड़ रुपये का था। आईपीओ ओएफसी और फ्रेश शेयर वाला था। प्राइस बैंक 197-207 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर थी। आईपीओ 31 अक्टूबर को खुला था और 2 नवंबर को बंद हुआ। इसकी लिस्टिंग डे 11 नवंबर की थी। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड, ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, फैंटम डिजिटल इफेक्ट लिमिटेड, डीएपीएस विज्ञापन लिमिटेड, राइट जोन केमकोन इंडिया लिमिटेड, Integrated Personnel Services Limited और वाइटल केमटेक लिमिटेड कंपनी का आईपीओ था।

नवंबर 2022

नवंबर महीने में आईपीओ बाजार में खूब धूम रही। इस दौरान कुल 15 कंपनी के आईपीओ बाजार में आए। सबसे बड़ा आईपीओ कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड कंपनी का साबित हुआ। इस कंपनी के आईपीओ का साइज 8587.82 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने 530 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किये थे और 327.82 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ओएफसी के जरिए की गई थी। प्राइस बैंड 559-587 रुपये प्रति शेयर था। फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर था। लॉट साइज 25 रुपये का था। आईपीओ 10 नवंबर को खुला था और 14 नवंबर को बंद हुआ था। शेयर 22 नवंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे। कुल आईपीओ बाजार से 34.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसके अलावा Amiable Logistics (India) Limited, Fusion Micro Finance Limited, Technopack Polymers Limited, Bikaji Foods International Limited, Global Health Limited, Archean Chemical Industries Limited, Five Star Business Finance Ltd, Inox Green Energy Services Limited, Keystone Realtors Limited, AMBO Agritec Ltd, Pritika Engineering Components Limited, Dharmaj Crop Guard Limited और Uniparts India Limited कंपनी के आईपीओ बाजार में आए थे।

दिसंबर 2022

इस साल दिसंबर महीना भी आईपीओ से भरा रहा। इस महीने कुल 11 कंपनियों के आईपीओ बाजार में उतरे थे। इसमें सबसे बड़ा आईपीओ लैंडमार्क कार्स लिमिटेड कंपनी का था। इसका साइज 552 करोड़ रुपये का था। इसमें कंपनी ने 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किये थे,जबकि 402 करोड़ रुपये के शेयर ओफएससी के जरिये बेचे गए थे। आईपीओ का प्राइस बैंड 481-506 रुपये प्रति शेयर था। शेयर फेस वैल्यू 05 रुपए थी। कंपनी ने 29 शेयरों का एक लॉट साइज तय किया था। आईपीओ 13 दिसंबर को खुला था और 15 दिसंबर को बंद हुआ। इसके अलावा Abans Holdings Limited, Sula Vineyards Limited, Droneacharya Aerial Innovations Limited, Dollex Agrotech Limited, Uma Converter Limited, Arihant Academy Limite और KFin Technologies Limited कंपनी का आईपीओ आया था।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story