TRENDING TAGS :
योग गुरू बाबा रामदेव की कंपनी Ruchi Soya के FPO आज से खुलें, एंकर निवेश से कंपनी ने जुटाए 1,290 करोड़ रूपये
बाबा रामदेव के स्वामित्व वाली कंपनी एडिबल ऑयल फर्म रूचि सोया (Edible Oil Firm Ruchi Soya) ने FPO के जरिए 4,300 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
योग गुरू बाबा रामदेव: Photo - Social Media
Lucknow: योग गुरू बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) की कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्री (Company Ruchi Soya Industries) के FPO आज से निवेशकों के लिए खुल गए है। कंपनी ने अपना पब्लिक ऑफर खोलने से एक दिन पहले यानि कि बुधवार को 46 एंकर निवेशकों से करीब 1,290 करोड़ रुपये जुटा लिए है, रूचि सोया ने एंकर निवेशकों को FPO के ऊपरी प्राइस बैंड 650 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.98 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए है।
रुचि सोया के FPO का प्राइस बैंड 615-650 रुपये प्रति शेयर फिक्स है। निवेशक आज 24 मार्च से 28 मार्च तक बोली लगा सकते हैं। कुछ विदेशी निवेशकों ने एंकर श्रेणी में आवेदन किया था, उनमें सोसाइटी जेनरल, बीएनपी पारिबा, ओमान पेंशन फंड, आदि शामिल हैं। घरेलू निवेशकों में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, आस्क ग्रुप, एसबीआई एमएफ, कोटक एमएफ, बिड़ला एमएफ और क्वांट एमएफ को अलॉटमेंट हुआ है।
रूचि सोया का FPO के जरिए 4,300 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य
बाबा रामदेव के स्वामित्व वाली कंपनी एडिबल ऑयल फर्म रूचि सोया (Edible Oil Firm Ruchi Soya) ने FPO के जरिए 4,300 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। गुरुवार को FPO खुलने से पहले ही कंपनी ने एंकर निवेश के जरिए 1,290 रूपये जुटा लिए थे। रुचि सोया में योग गुरू बाबा रामदेव की स्वामित्व वाली पतंजलि आयुर्वेद की 98.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
योग गुरू बाबा रामदेव: Photo - Social Media
FPO के बाद पतंजलि की हिस्सेदारी घटकर 81 फीसदी रह जाएगी, जबकि सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़कर 19 फीसदी हो जाएगी। पतंजलि ग्रुप ने दिवालिया प्रक्रिया के जरिए रूचि सोया कंपनी को खरीदा था। दिसबंर 2019 में पतंजलि ग्रुप ने 4,350 करोड़ रुपए में सौदा हुआ था।
योग गुरू बाबा रामदेव की प्रेस कांफ्रेंस
आज योग गुरू बाबा रामदेव ने रूचि सोया के FPO खोलने के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में कहा देश को हेल्थ के बाद वेल्थ देने का मौका है, और देश को रोगमुक्त बनाना हमारा सपना है इसी को ध्यान में रख कर काम कर रहे है आगे उन्होंने कंपनी में निवेश कैसे करना है, कंपनी का उद्देश्य क्या है ये बातें भी प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जनता को बताई।